आपके पेरेंट्स को नापसंद है आपका पार्टनर तो जरूर करें ये काम

If Your Parents Do not Like Your Partner then Must try these tips
आपके पेरेंट्स को नापसंद है आपका पार्टनर तो जरूर करें ये काम
आपके पेरेंट्स को नापसंद है आपका पार्टनर तो जरूर करें ये काम

 

डिजिटल डेस्क । भारत में ज्यादातर शादियां अरेंज मैरिज होती हैं। लव मैरिजेस का आंकड़ा काफी कम है। इसका एक कारण ये है कि मां-बाप या फैमिली बच्चों की पसंद की गई शादियों से खुश नहीं होते। उनके पार्टनर को पसंद नहीं करते और ऐसी शादियों में अक्सर बच्चों को घर से, संपत्ति से और खानदान से बेदखल कर दिया जाता है और अगर ये सब ना हो तो उस नापसंद नए सदस्य को तरह-तरह से परेशान किया जाता है ताकि वो खुद घर छोड़ के चला जाए। ऐसे में समस्या उस इंसान के लिए हो जाती है, जिसने अपनी पसंद और मर्जी से अपना लाइफ पार्टनर चुना है। उन लोगों को घर वालों और अपने पार्टनर के बीच सामंजस्य बैठाने में दिक्कतें आती हैं। जीवनसाथी चुनना हर किसी की जिंदगी का सबसे अहम फैसला होता है, लेकिन लव मैरिजेस में अक्सर पैरेंट्स को बच्चों का चुनाव पसंद नहीं आता है और इससे उनके और पेरेंट्स के बीच मनमुटाव हो जाता है।

 

 

 

अगर आपके माता-पिता आपके के जरिए चुने गए जीवनसाथी को पसंद नहीं करते तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप इस तनावपूर्ण स्थिति से खुद को बाहर निकाल सकते हैं।

 

 

खुद को दोष न दें

अगर आपके माता-पिता को आपका जीवनसाथी पसंद नहीं है तो इसमें आपका कोई दोष नहीं है। हर इंसान की अपनी-अपनी पसंद होती है। ऐसे में आपको बड़ी विनम्रता से अपने जीवनसाथी का परिचय अपने पैरेंट से कराने की जरूरत है। साथ ही उनसे इस विषय में खुलकर बात करने की जरूरत है। आपका जीवनसाथी आपके आने वाले पूरे जीवन का साथी होता है। इसे लेकर आपको बड़ी समझदारी से फैसला लेने की जरूरत होती है।

 

 

झगड़ा ना करें

हर एक रिश्ते की अपनी गरिमा होती है। आखिर वो आपके मां-बाप हैं। उनसे अलग होकर या उन्हें अपमानित करके आप खुद खुश नहीं रह पाएंगे। आपको लड़ाई या बहस का रास्ता ना अपनाकर सहज होने की जरूरत है। अगर आप प्यार से उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे तो इससे बात बन सकती है।

 

 

वक्त दें

किसी भी नई चीज से वाकिफ होने के लिए इंसान को वक्त लगता है। आप भी जल्दबाजी ना करते हुए आराम से उनको समझाने का प्रयास करें। अगर आपकी कोशिशों से काम नहीं बनता है तो इसे धीरे-धीरे आगे बढ़ने दें। वक्त के साथ-साथ शायद उनका मन बदल जाए और वो आपके जीवनसाथी को स्वीकार कर लें।

 

 

पॉजिटिव रहें

ये समय कई लोगों के लिए काफी तनावपूर्ण होता है। ऐसे में आपको सकारात्मक रवैया अपनाने की जरूरत है। अगर आप ऐसे समय में तनावग्रस्त हो जाएंगे तो इसका सीधा असर आपके प्रेम संबंध पर पड़ सकता है। आपको पॉजिटिव रहते हुए दोनों रिश्तों के बीच सामंजस्य बैठाने की जरूरत है।

 

Created On :   11 March 2018 12:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story