सर्दियों में ये स्टाइलिश जैकेट अपकी पर्सनालिटी में लगाएगी चार चांद

सर्दियों में ये स्टाइलिश जैकेट अपकी पर्सनालिटी में लगाएगी चार चांद

डिजिटल डेस्क। सर्दियां आते ही सभी लोग स्वेटर-जैकेट्स में ढके हुए नजर आते हैं। कई लोगों को तो इतनी ठंड लगती है कि वो गर्म कपड़ों के किसी ढेर जैसे नजर आते है। ऐसे में स्टाइल उन कपड़ों के नीचे दब जाता है। जाहिर सी बात है कोई स्टाइल से ज्यादा हेल्थ पर ही ध्यान देगा। वहीं कुछ लोग स्टाइल के चक्कर में गर्म कपड़े पहनना अवाइड करते हैं। सोचिए तेज ठंड में सिर्फ ब्रांडेड कपड़े पहन कर खुद कूल दिखाना क्या समझदारी है? दरअसल लोगों का ये मानना है कि गर्म कपड़े स्टाइल को खराब कर देते हैं। गर्म कपड़ों में शरीर मोटा नजर आता है। खासकर लड़कियां तो मोटे जैकेट्स नहीं पहनती है।  इस समस्या को दूर करने के लिए हम बता रहे हैं जैकेट्स के बारे में जो बेहद गर्म होती है और जिन्हें खरीदकर आप भी रोज स्टाइलिश दिख सकती हैं।

Created On :   17 Dec 2018 1:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story