बुंदेलखंड के दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की मदद की पहल

Initiative to help people stranded in other states of Bundelkhand
बुंदेलखंड के दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की मदद की पहल
बुंदेलखंड के दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की मदद की पहल

भोपाल, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों और विशेषकर बुंदेलखंड क्षेत्र के कई मजदूर देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं। इनकी बेहतर व्यवस्था के लिए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने विशेष पहल की है। इसके लिए उन्होंने पार्टी के संबंधित राज्यों के कार्यकर्ताओं के जरिए बेहतर प्रबंध कराए है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद शर्मा ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी एवं अर्जुन मेघवाल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बताया बताया कि गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना आदि राज्यों में मध्य प्रदेश और खासकर बुंदेलखंड के लोगों के फंसे हुए है। उनके लिए संबंधित राज्यों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के जरिए भोजन, आवास एवं चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय मंत्रियों को बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति ठीक चल रही है। पीड़ितों और प्रभावितों की सहायता के लिए पार्टी के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। महामारी के खिलाफ लड़ाई में संसाधन जुटाने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी देते हुए शर्मा ने बताया कि उनकी ओर से सांसद निधि से एक करोड़ रुपये एवं एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया जा चुका हैं। इससे पहले उनके संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों कटनी, पन्ना और छतरपुर में वेंटिलेटर की खरीद के लिए 30 लाख रुपये दिए गए थे।

शर्मा ने बताया कि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अधिकारियों से बातचीत करके तीनों जिलों में मास्क, सैनिटाइजर आदि की खरीद के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की बात रखी गई थी। इसके बाद इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने तीनों जिलों के लिए सात-सात लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है।

शर्मा ने बताया कि कटनी में सिंधी समाज की हरे माधव सत्संग समिति ने प्रभावितों की मदद के लिये 13 लाख रुपये दिए हैं। इस संस्था के बच्चों ने भी अपनी गुल्लक से 21 हजार रुपये निकाले और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिये।

Created On :   1 April 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story