शादी के न्यौते के साथ इन्विटेशन कार्ड में दें सोशल मैसेज
डिजिटल डेस्क। शादियों का सीजन शुरू होते ही घरों में इन्विटेशन कार्ड्स दिखने लगते हैं। आज के वक्त में शादी के न्यौते बेहद इनोवेटिव तरीके से तैयार किए जाने लगे हैं। कलरफुल होने के साथ साथ इनकी डिजाइन भी बेहद यूनिक होती है। बदलते वक्त और ट्रेंड के साथ ही वेडिंग कार्ड का ट्रेंड भी बदल गया है। इन दिनों ट्रेडिशनल वेडिंग कार्ड की जगह ऐसे कार्ड्स बन रहे हैं जिनके साथ कोई सोशल मैसेज जुड़ा हो। किसी में save water, तो किसी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। इतना ही नहीं किसी किसी कार्ड में तो केवल कार्टून्स के जरिए शादी के समारोह का ब्योरा दिया जाता है। अगर आप के घर में जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है तो आपके लिए हम इसी तरह के कुछ आइडियाज लेकर आए हैं, जो आपके इनवेटेशन को अट्रेक्टिव बनाने में मदद करेंगे।
वास्तु नियम के अनुसार कार्ड
शादी में सबसे ज्यादा मुहूर्त का ध्यान रखा जाता है। हर रस्म के लिए सही मुहूर्त और वास्तु के मुताबिक की जाती है। अगर आप शादी के कार्ड में भी इनका ध्यान रखेंगे तो शादी में पड़ने वाले सारे विघ्न दूर हो जाएंगे। जिस तरह वास्तु नियमों का ध्यान रखकर घर तैयार किया जाता है, उसी तरह कार्ड बनवाते समय भी वास्तु के नियमों का ध्यान रखा जा रहा है, जिसमें कुछ चीजों पर खास फोकस किया जा रहा है।
- शादी के निमंत्रण पत्र में पर्पल, ब्राउन, स्लेटी, वाइट और काले रंगों की बजाए लाल, पीला और हरे रंगों का प्रयोग किया जाता है। इन रंगों को पॉजिटिव एनर्जी वाला माना जाता है।
- वेडिंग कार्ड में वर-वधू या उनके परिवार के सदस्यों की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इन कार्ड्स को बाद में कूड़े में फेंक दिया जाता है, जो सांकेतिक रूप से कार्ड पर चित्रित व्यक्ति के जीवन में नकारात्मक भाव लाते हैं।
ऐसे दें सोशल मैसेज
वेडिंग कार्ड के साथ पौधा- वेडिंग कार्ड के साथ ड्राई-फ्रूट्स या चॉकलेट देते हुए तो आपने कई बार देखा होगा। लेकिन वेडिंग इन्विटेशन कार्ड के साथ पौधा देकर गो ग्रीन का मैसेज दिया है विराट और अनुष्का ने। जी हां.. विराट और अनुष्का ने अपने रिसेप्शन इन्विटेशन कार्ड के साथ एक पौधा अटैच कर रखा था। ऐसे में अगर आप भी प्रकृति प्रेमी हैं तो अपने वेडिंग इन्विटेशन कार्ड के साथ इस तरह का कोई एक्सपेरिमेंट कर अपने मेहमानों का दिल जीत सकते हैं।
स्लोगन वाले कार्ड- "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" और "घर-घर में शौचालय" जैसे स्लोगन अब सार्वजनिक जगहों के साथ ही शादी के कार्ड में भी छपने लगे हैं।
आधार कार्ड जैसा मैरिज कार्ड- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक जोड़े ने अपनी शादी का निमंत्रण आधार कार्ड पर ही छपवा दिया। गढ़चिरौली के रहने वाले अश्विनी और अंकुर ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए आधार कार्ड जैसा मैरिज कार्ड छपवाया। उनका ये खास तरीका बिलकुल भी मंहगा नहीं था। बस फिर क्या था, जिसने भी इनकी शादी का कार्ड देखा बस देखता ही रह गया। शादी का यह निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कपल के कार्टून्स वाले कार्ड- इन दिनों शादी के कार्ड पर कपल के कार्टून्स बनाने का ट्रेंड भी जोरों पर है। ये कार्टून्स भी थीम बेस्ड होते हैं। हालांकि इस ट्रेंड को लाने वाले थे क्रिकेटर युवराज सिंह। उन्होंने अपनी शादी के कार्ड में पत्नी हेजल कीच और अपने कई कार्टून्स बनवाए थे।
Created On :   15 Dec 2017 9:33 AM IST