कुशन के नए डिजाइन्स से दें घर को कोजी लुक

Interior tips : give the home cozy look with new designs of cushion
कुशन के नए डिजाइन्स से दें घर को कोजी लुक
कुशन के नए डिजाइन्स से दें घर को कोजी लुक


डिजिटल डेस्क । घर को सजाने के लिए हम अक्सर वाज, महंगे शो पीस, स्टाइलिश फर्नीचर आदि पर भरोसा किया जाता है। कई चीजों का ढेर लगाने के बाद भी घर में रौनक और कोजिनेस की फीलिंग नहीं आ पाती है। ड्रॉइंग रूम से लेकर बेडरूम तक घर में वो फील आप मिस करते हैं, जो काम की थकान को मिटा सके, लेकिन एक चीज है जो ये कमी को पूरा कर सकते हैं वो है "कुशन्स" । जी हां छोटे और कोजी दिखने वाले कुशन्स को केवल सोफे और काउच की शोभा बढ़ाने वाला समझा जाता है। तो कभी-कभी इन्हें बेड पर भी सजा दिया जाता है। कुछ वक्त के बाद इन्हें ज्यादा स्पेस लेने वाले समझ कर हटा दिया जाता है, लेकिन अगर आप इन्हें सही ढंग से रखे सही रंगों और साइज का इस्तेमाल करें तो ये घर को खूबसूरत बनाने में सबसे अहम रोल अदा करते हैं और आपके घर को सबसे कोजी और कम्फर्टेबल जगह बना देते । इनके होने से आपको घर का होटल या शोरूम नहीं बल्कि घर लगता है। 

 

Created On :   18 Jan 2018 10:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story