फ्यूज बल्ब को रीयूज कर घर में सजाएं
डिजिटल डेस्क । अक्सर हम घर की सफाई में पुराना सामान निकाल कर फेंक देते हैं, लेकिन कभी उन पुराने सामान को दोबारा यूज करने के बारे में नहीं साचते। आज हम आपको पुराने बल्ब को रीयूज करना सिखाएंगे। घर के पुराने सामान में अगर खूब बल्ब भी जमा हो चुके हैं तो उन्हें फेंकिए नहीं। इस वैलंटाइंस वीक इन पुराने बल्बों के साथ कुछ कलाकारी कीजिए, क्रिएटिविटी का तड़का लगाइए और सजा दीजिए उनके सामने। यकीन मानिए सरप्राइज सबको पसंद आते हैं।
आप अलग-अलग रंग से बल्ब पेंट करके टेबल के बीचों बीच सजाइए या छोटे-छोटे बल्बों को पेंट कीजिए और एक शीशे के बड़े जार में भर दीजिए।
आप कुछ बल्बों में अपना पसंदीदा रंग पेंट करिए, कुछ को ऐसे ही रहने दीजिए। इन सारे बल्बों को तार से लटकाइए और आपस में मिलाकर हैंगिंग शो पीस बना दीजिए। यह आपकी बालकनी की शो बढ़ाएगा।
आप बल्ब के अंदर रंगोली वाला रंगबिरंगा और चमकीला पाउडर लेयर के ऊपर लेयर डालकर सजा सकती हैं। या थोड़ी सी मिट्टी डालकर एक छोटा सा पौधा डाल सकती हैं।
बल्ब के अंदर तेल डालिए और उसमें एक बाती लगाइए। कॉटन के एक हिस्से को बाहर रखिए। अंधेरे कमरे में इस ऑयल लैंप को जलाकर आप उनके साथ रोमांटिक डिनर का आनंद ले सकती हैं।
बल्ब में स्पार्क लगाइए, कुछ स्टार और चमचमाते सर्कल लगाइए। रंग-बिरंगे लेस से लपेटकर देखिए, आपका घर और दिल भी खुशी से झूम उठेगा।
Created On :   11 Feb 2018 1:42 PM IST