फ्यूज बल्ब को रीयूज कर घर में सजाएं

Interior tips : Reuse the fuse bulb and decorate it in the house
फ्यूज बल्ब को रीयूज कर घर में सजाएं
फ्यूज बल्ब को रीयूज कर घर में सजाएं


डिजिटल डेस्क । अक्सर हम घर की सफाई में पुराना सामान निकाल कर फेंक देते हैं, लेकिन कभी उन पुराने सामान को दोबारा यूज करने के बारे में नहीं साचते। आज हम आपको पुराने बल्ब को रीयूज करना सिखाएंगे। घर के पुराने सामान में अगर खूब बल्ब भी जमा हो चुके हैं तो उन्हें फेंकिए नहीं। इस वैलंटाइंस वीक इन पुराने बल्बों के साथ कुछ कलाकारी कीजिए, क्रिएटिविटी का तड़का लगाइए और सजा दीजिए उनके सामने। यकीन मानिए सरप्राइज सबको पसंद आते हैं। 

 

Created On :   11 Feb 2018 1:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story