इंटरनेशनल किस डे : जानिए आप कितने तरह से अपने पार्टनर को कर सकते हैं किस
डिजिटल डेस्क । यूं तो फरवरी को प्यार का महीना कहा गया है। क्योंकि 14 फरवरी को वेलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है और वेलेटाइन्स वीक भी तभी मनाया जाता है, जहां प्यार जुड़ा हर एहसास महसूस किया जाता है। रोज डे से लेकर किस डे तक सभी मनाया जाता है, लेकिन आपने वो तो सुना ही होगा कि सावन का मही प्यार को भड़काने का काम करता है शायद इसलिए 6 जुलाई को इंटरनेशनल डे सेलिब्रेट किया जाता है। वैसे तो जुलाई के महीने में भारत और आस-पास के देशों में सावन होता है लेकिन फिर भी इस दिन पूरी दुनिया में किस डे मानाया जाता है आइए जानते है ""किस"" के लिए एक अलग दिन क्यों चुना गया और 6 जुलाई को ही ये दिन क्यों चुना गया।
दरसअल 6 जुलाई को किस डे की शुरुआत साल 2006 में हुई थी। ताकि यो कपल्स खुल कर किसी के भी सामने अपने प्यार को किस कर सकें। फरवरी के अलावा अगर कोई खुद की भावनाओं को खुल कर सामने रखना चाहता तो वो बेझिझक इस दिन उसे किस कर सकता है।
इस दिन को खास कपल्स के लिए बनाया गया है जो काफी पॉपुलर है। इस दिन कई कपल्स किस करके इंटरनेशनल किस डे मनाते हैं। इस दिन को दोस्त, कपल्स, रिश्तेदार सभी मना सकते हैं एक नार्मल किस के साथ। य् दिन कपल्स की नजरों में सबसे खास माना जाता है क्योंकि इस दिन वो अपने पार्टनर्स को खास किस देकर उन्हें अपने प्यार का अहसास करवा सकते हैं। इस खास दिन पर जानते है किस करने के कुछ नायाब तरीकों के बारे में...
लार किस- यह किस कपल्स बहुत ही आवेश में आकर करते हैं और इस किस को करने के लिए दोनों को पुरे मन से एक-दूजे को सौंपना होता है।
फ्रेंच किस- इस किस में कपल अपनी जीभ प्रेमी के मुँह में डालकर उसे चारो तरफ घुमा दे, जिससे उसे प्यार का अहसास हो।
लवर्स पास- इस किस को करने के लिए लवर्स को चाकलेट, फल या बर्फ का टुकड़ा अपने होंठो में दबाकर अपने प्रेमी के होंठो से स्पर्श करवाना होगा और उसके बाद उसे अपने प्रेमी के मुँह में डालना होगा।
बिगिनर्स किस- इस किस का मतलब होता है एक नार्मल किस, इस किस को करते वक्त लवर्स को एक-दूजे के होंठो को अपने होंठो से दबाना होता है और उसके बाद दोनों कई समय तक ऐसा करते हैं।
मेडिटिरनियन फ्लिक- इस किस के दौरान लवर्स अपने प्रेमी के किसी ख़ास हिस्से पर मिठाई के दानों को डाल देते हैं और उसके बाद उसे एक-एक करके खाते हैं जिससे प्यार का अहसास हो। ऐसे ही कई किस हैं जैसे बटरफ्लाई किस, लस्ट लैप, मेडिवल नेकलेट, स्लाइडिंग किस आदि।
किस करते समय आपको इन बातों का ध्यान रखें
- पार्टनर को किस करते वक्त हल्की सी लवबाइट तो ठीक है, लेकिन ऐसा न हो कि आप उनके होठों को च्यू करने लगे। लिप्स सेंसिटिव होते हैं जो आसानी से हर्ट हो सकते हैं।
- जैसे आप अपनी स्किन का ध्यान रखते है ठीक वैसे ही आपको अपने लिप्स का भी ख्याल रखना चाहिए। इन्हे सॉफ्ट बनाने के लिए आपको टाइम टाइम पर इन पर स्क्रबिंग करनी चाहिए। इसके लिए आपको एक साफ्ट टूथ ब्रश की जरूरत होगी। उस पर आप नारियल तेल की कुछ बूंदे और चीनी डाल दें। अब आप धीरे-धीरे अपने लिप्स को स्क्रब करें। ऐसा करने से आपकी लिप्स से डेड स्किन दूर होगी और लिप्स साफ्ट हो जाएंगे।
- अपने पार्टनर को किस करने से पहले आप ये तो ध्यान रखते हैं कि स्मोक न करें या पहले कोई माउथ फ्रेशनर ले लें, पर सिर्फ इतना ध्यान रखना काफी नहीं है। सिगरेट पीने से होठों का रंग काला पड़ जाता है जिनका आपको ख्याल रखना चाहिए। लिप्स की डार्कनेस को कम करने के लिए आप मलाई, गुलाब की पंखुड़ियां और शहद मिलाकर रोजाना सुबह अपने होठों पर लगाएं। कुछ देर बाद जब ये सूख जाए, तब साफ पानी से धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा लगातार करने से होठों की रंगत बदली व खिली हुई नजर आएगी।
- किस करते वक्त बैलेंस होना बहुत जरूरी है। किस पैशनेट होना चाहिए। पार्टनर को हर्ट न हो इस बात का ख्याल तो रखना है, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि आप किस करते वक्त बिल्कुल पैशन ही न दिखाएं।
Created On :   6 July 2018 12:44 PM IST