PHOTOS: देखिए, दुनियाभर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 10 तस्वीरें

International yoga day 2021 some images from india
PHOTOS: देखिए, दुनियाभर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 10 तस्वीरें
PHOTOS: देखिए, दुनियाभर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 10 तस्वीरें

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। दुनियाभर में 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत साल 2015 में हुई थी। आज इस मौके पर भारत, अमेरिका, रूस और चीन सहित कई देशों में लोगों ने प्राणायाम, अनुलोम-विलोम और सूर्य नमस्कार किया। वहीं 7वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और कहा कि, आप सभी को सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है। देश को "योग से सहयोग तक" का मंत्र देते हुए पीएम मोदी ने कहा, जब कोरोना के अदृश्य वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश, साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से, इसके लिए तैयार नहीं था। ऐसे समय में योग आत्मबल का बड़ा साधन बना। इस खास मौके पर हम आपको दिखाते हैं, देश के 12 राज्यों से योग दिवस की कुछ तस्वीरें

ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों ने लद्दाख में 18,000 फीट की ऊंचाई पर योग किया

 

भारत के राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में किया योग

 

न्यूयॉर्क सिटी ने टाइम्स स्क्वायर पर International Yoga Day मनाया।


जैसलमेर : राजस्थान में भारत-पाक सीमा चौकी पर बीएसएफ के जवानों ने योग किया

ITBP कर्मियों ने गलवान, लद्दाख के पास योग किया।

कतर के 6 शहरों में एक ही समय में 7वां International Yoga Day मनाया गया। 

नेपाल: भारतीय दूतावास, काठमांडू 

संयुक्त राज्य अमेरिका: भारतीय दूतावास, वाशिंगटन डीसी ने इंडिया हाउस में 7वां International Day Of Yoga मनाया।

दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने Internationa lDay Of Yoga पर महाराजा अग्रसेन पार्क में योग किया।

रोम, इटली में भारतीय दूतावास ने 7वें International Day Of Yoga के अवसर पर योग सत्र का आयोजन किया।

 

Created On :   21 Jun 2021 7:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story