गायब हो गया है चेहरे का ग्लो तो जरूर आजमाएं ये घरेलू टिप्स
डिजिटल डेस्क । बदलती लाइफस्टाइल, गलत डाइट या किसी भी तरह की डेफिशिएंसी की वजह से चेहरे का ग्लो खो सकता है। असल में छोटी सी छोटी चीज का असर सबसे पहले हमारे फेस पर ही नजर आता है। अगर हम टेंशन भी लेते हैं तो उसका असर भी फेस पर सबसे पहले दिखाई देता है, लेकिन बेहतर दिखना सबसे अहम है। चेहरा खूबसूरत केवल ग्लोइंग स्किन की वजह से नजर आता है। स्किन टोन चाहे कैसा भी हो, ग्लोइंग स्किन उसमें चार चांद लगा देती है, लेकिन किसी वजह से आपके चेहरे का ग्लो खो गया है तो आपको कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
अगर आपको लग रहा है कि आपके चेहरे की चमक कहीं खो गई है तो घबराने की जरूरत नहीं। घर में मौजूद मिल्क पाउडर में शहद मिलाएं। इसे कुछ देर के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें जब ये सूख जाए तो इसे साफ कर लें। सप्ताह में दो बार इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लो आ जाएगा।
कई बार डेड स्किन के चलते भी त्वचा की चमक खो जाती है। ऐसे में शहद, नींबू और चीनी का एक मिश्रण तैयार कर लें। ये मिश्रण एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है। जिससे डेड स्किन साफ हो जाती है और साथ ही त्वचा में निखार भी आता है।
कई बार बाहरी कारकों के चलते आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं। इन काले घेरों को दूर करने के लिए खीरे से बेहतर कुछ भी नहीं। खीरे के पतले-पतले टुकड़े काटकर आंखों पर रखें। इससे आंखों को ठंडक मिलेगी और काले घेरे भी दूर हो जाएंगे।
सर्दियों में होंठों को खास देखभाल की आवश्यकता होती है। इसके लिए नींबू के रस, ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। रोज रात को सोने से पहले इस मिश्रण को लगाने से एक ओर जहां होंठ मुलायम हो जाते हैं वहीं गुलाबी भी होते हैं।
इस मौसम में ज्यादातर लोगों को हाथ-पैर और त्वचा के रूखेपन की शिकायत हो जाती है। ऐसे में बादाम तेल का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद रहेगा। रात में सोने से पहले चेहरे और हाथ-पैर पर बादाम का तेल लगा लें। बादाम के तेल से जहां दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं वहीं इससे त्वचा सॉफ्ट भी हो जाती है।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में चेहरे का ख्याल रखना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में हम उन बाजारू ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की तरफ आकर्षित हो जाते हैं जिनका विज्ञापन हमारे दिमाग में बैठ जाता है। आप खरीदकर लाते हैं लेकिन नतीजा सिफर।
शायद आपको पता नहीं होगा लेकिन आपके किचन में ही कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से आप निखरी-जवान त्वचा पा सकती हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इन चीजों के इस्तेमाल से किसी भी प्रकार के नुकसान की आशंका बहुत कम होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू ब्यूटी टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके चेहरे का खोया हुआ ग्लो लौटाने में मदद करेंगे।
Created On :   15 May 2018 10:25 AM IST