जयपाल रेड्डी का अंतिम संस्कार संपन्न
- रिश्तेदारों
- मित्रों और कांग्रेस व अन्य दलों के नेताओं ने जयपाल रेड्डी को अंतिम विदाई दी
- वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एस. जयपाल रेड्डी का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया
रिश्तेदारों, मित्रों और कांग्रेस व अन्य दलों के नेताओं ने जयपाल रेड्डी को अंतिम विदाई दी। रेड्डी का संक्षिप्त बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया था। वह 77 साल के थे।
अंतिम संस्कार शहर के मध्य स्थित हुसैन सागर झील से लगे नेकलेस रोड पर पीवी घाट के पास संपन्न हुआ।
जयपाल रेड्डी के बड़े बेटे अरविंद रेड्डी ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान पुरोहित वैदिक मंत्रोच्चार कर रहे थे और तेलंगाना पुलिस ने बंदूक की सलामी दी।
तेलंगाना सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि जयपाल रेड्डी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार, और कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेता, और तेलंगाना के मंत्री टी. श्रीनिवास यादव और सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति के अन्य नेता अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने वालों में शामिल रहे।
इसके पहले जयपाल रेड्डी के पार्थिव शरीर को जुबली हिल स्थित उनके निवास से राज्य कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन लाया गया, जहां पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
--आईएएनएस
Created On :   29 July 2019 8:00 PM IST