लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इस तरह बनाएं रखें रोमांस
डिजिटल डेस्क । अब वो वक्त नहीं रहा जब लोग शादी से पहले ना कोई अफेयर करते थे और ना अपने पैरेंट्स को छोड़ कर दूर रहा करते थे, लेकिन वक्त के साथ लोगों की सोच में खासा बदलाव आया है। पढ़ाई से लेकर नौकरी तक के लिए कई लोग शहर तो क्या देश भी छोड़ कर चले जाते है। अपनी जगह छोड़ने में कोई बुराई नहीं है। समस्या तब होती है जब वो अपने पीछे उन्हें छोड़ जाते है जिनसे वो प्यार तरते है और कोई उन्हें प्यार करता है। जब आप किसी रिश्ते में आते है तो हमेशा साथ रहने की कसमें खाते हैं, लेकिन कभी-कभी मजबूरी आपको अपनों से जुदा कर देती है। ऐसे में कई रिश्ते टूट जाते है, लेकिन कुछ हर मुमकिन कोशिश कर अपने रिश्ते को बनाएं रखते हैं। अगर आप भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं और अपने रिश्ते में वही गर्माहट बनाएं रखना चाहते है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे है जो आपकी दूरियों को कम से कम करने में मददगार साबित हो सकते है।
बात-बात पर अपने पार्टनर को ताने या उलाहना देना बंद करें। यह बात लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप ही नहीं बल्कि अन्य रिश्तों पर भी लागू होती है। ऐसा करने से आपके पार्टनर के अंदर हीनभावना आ सकती है और हो सकता है कि धीरे-धीरे आपसी दूरियां भी बढ़ने लगें।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में यह भी बहुत ज़रूरी है कि आप अपनी गलतियों को छिपाएं नहीं। जो भी हो खुलकर बात करें। अक्सर इस तरह की रिलेशनशिप में लोग किसी दूसरे शख्स के करीब आ जाते हैं और अपना रिलेशन टूटने के डर से कुछ नहीं कहते। ऐसा हरगिज़ न करें। जो भी हो खुलकर बात करें।
किसी भी रिश्ते की नींव विश्वास पर टिकी होती है। पार्टनर चाहे दूर हो या पास, अगर आपके बीच विश्वास नहीं है तो फिर वह रिश्ता टिक नहीं पाएगा। इसलिए अपने बीच के भरोसे को कम न होने दें। उसे और मज़बूत बनाएं।
जब पार्टनर साथ रहता है तो बात ही कुछ और होती है। तब आप आए दिन उसके लिए कुछ न कुछ स्पेशल प्लान कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर को सम-समय पर उसकी पसंद की चीजें दे कुरियर कर सकते हैं। कुछ सरप्राइज उसके लिए भेज सकते हैं। यकीन मानिए आपके इस कदम से आपके पार्टनर का प्यार और बढ़ जाएगा।
अपने पार्टनर से फोन पर खूब बातें करें। उसे अपनेपन का अहसास दिलाएं ताकि दूर शहर में उसे आपकी कमी महसूस न हो और लगे कि उसका ख्याल रखने के लिए उसका पार्टनर उसके साथ ही है। उन पलों को याद करें जब आप साथ में बैठते थे, एक सात घूमते थे, सुबह चाय की चुस्कियों का साथ मजा लेते थे और अक्सर शाम को लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाते थे। फोन पर अपने पार्टनर को वो सभी पल याद दिलाएं और खूब प्यार भरी बातें करें।
याद है 90 का वो दशक, जब लोग दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले अपने प्रियजनों के लिए लव लेटर लिखा करते थे? तो फिर क्यों न आप यह तरीका आजमाएं? माना कि बातें करने के लिए फोन है, पर लव लेटर की तो बात ही कुछ और है। आप एक बार शुरू तो कीजिए फिर देखिए कि कैसे आपका पार्टनर हमेशा आपके लव लेटर के इंतजार में रहेगा।
Created On :   5 Aug 2018 1:43 PM IST