रिस्ट वॉच खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
डिजटल डेस्क,भोपाल। रिस्ट वॉच पहनना जितना हमारी जरूरत है उतनी ये फैशन और लाइफस्टाइल स्टेटस भी दिखाती है। जितनी महंगी घड़ी होगी उतना ही आपके रुतबे और स्टाइल में इजाफा होगा। शायद यही वजह है कि कोई भी रिस्ट वॉच खरीदते समय काफी सावधान और कन्फ्यूज रहते हैं। यही सोच रखते हुए लोग अपनी घड़ी को खरीदते हैं, लेकिन आपके लुक को कंप्लीट करने वाली रिस्ट वॉच को खरीदने का सही तरीका ये बिल्कुल नहीं होना चाहिए। आपको लुक से लेकर बजट तक का ध्यान रखना पड़ता है। ऐसी ही कुछ बाते बताते हैं, जिनका आपको रिस्टवॉच खरीदने से पहले ध्यान रखना चाहिए।
कैसी रिस्ट वॉच चाहिए
क्या आप एक रेगुलर वॉच खरीदना चाहते हैं या फिर आपको फैन्सी लुक वाली कलाई घड़ी चाहिए। क्या आप उसमें हाइटेक फीचर्स चाहते हैं? किसी दुकान या शोरूम में पहुंचने से पहले आपको ये तय कर लेना चाहिए।
किस मौके के लिए रिस्ट वॉच ले रहे हैं?
घड़ी खरीदने से पहले आपको यह अच्छे से पता होना चाहिए कि आप यह किस मौके पर पहनने के लिए ले रहे हैं। क्या आप घड़ी किसी खास अवसर पर पहनने के लिए खरीदना चाहते हैं, या फिर रोज के इस्तेमाल के लिए। यह आपको घड़ी चुनने में मदद करेगा।
बजट तय करें
अच्छे से जांच लें कि आपके वॉर्डरोब में क्या है और क्या नहीं। आपको और क्या-क्या खरीदने की जरूरत है। इसके बाद घड़ी खरीदने के लिए अपना बजट तय करें।
ऑनलाइन शॉपिंग से बचें
घड़ी आप पर कैसी लगेगी, इसको लेकर जब तक आप बिल्कुल आश्वस्त न हों, ऑनलाइन ऑर्डर न करें।
Created On :   3 Oct 2017 10:40 AM IST