प्रेग्नेंसी के दौरान कर रहीं हैं ट्रैवल तो रखें इन बातों का ख्याल

Keep these things in mind while traveling during the pregnancy
प्रेग्नेंसी के दौरान कर रहीं हैं ट्रैवल तो रखें इन बातों का ख्याल
प्रेग्नेंसी के दौरान कर रहीं हैं ट्रैवल तो रखें इन बातों का ख्याल


डिजिटल डेस्क । प्रेग्नेंसी के दैरान महिलाएं कई चीजों का ध्यान रखती हैं। साथ ही पूरा परिवार भी उनका खास ध्यान रखाता है। घर में नए मेहमान का इंतजार हर कोई करता है और उसके आने की तैयारी में हर कोई अपनी तरह से पार्टिसिपेट करता है। उस वक्त होने वाली मां का खास ध्यान रखने की जिम्मेदारी हर किसी की होती है। देख-भाल की तरह कई रस्में भी निभाई जाती हैं। जिसमें एक प्रेग्नेंट महिला को मायके और सुसराल के कई चक्कर लगाने पड़ सकते हैं और अगर सुसारल मायके में दूरी ज्यादा हो तो इस दौरान ट्रेवलिंग जरा रिस्की हो जाती है। अगर आप प्रेग्नेंट हैं और ट्रैवल कर रहीं हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। ताकि आप बिना थकान के ट्रिप को ट्रैवल कर सकें। 

 

Created On :   30 Jan 2018 10:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story