फैशन में लौटा खादी, डिजाइनर्स ने दिया नया अंदाज
डिजिटल डेस्क । आज के समय में फैशन बहुत अलग लेवल पर पहुंच चुका है। नए से नए फैब्रिक मार्केट में आते रहते हैं, लेकिन ओल्ड इड गोल्ड वाली कहावत तो आप अच्छे से जानते होंगे। फैशन जगत का भी यही नियम है, जो फैशन जाता है वो लौट के जरूर आता है। एक ऐसे ही फैशन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो है खादी का फैशन। खादी का चलन शुरू हुआ था गांधी जी के समय में। उस समय खादी का खूब क्रेज था। खादी के कुर्ते, धोती और साड़ी। धीरे-धीरे ट्रेंड बदला और नया स्टाइल लोगों ने अपनाया लेकिन अब ये फैशन फिर लौटा है नए रूप में। खादी जो कि सिर्फ नेताओं और ग्रामीणों का कपड़ा समझा जाता था, आज घर-घर के वॉरड्रोब में पहुंच चुका है।
डिजाइनर्स खादी पर प्रिंट और एंब्रॉयडरी जैसे प्रयोग लगातार कर रहे हैं। आज फैशन जगत के कई डिजाइनर्स ने भारतीय फैबरिक खादी को हाई-फैशनवेअर बनाने की चुनौती ली है। आज जैसे-जैसे लोग पर्यावरण के प्रति संवेदनशील हो रहे हैं, खादी की मांग भी बढ़ रही है और अब यह इंटरनेशनल मार्केट में जगह ले चुकी है। अगर आपने अभी तक खादी ट्राई नहीं की है तो मार्केट में जरूर जाएं और घर ले आएं खादी की खूबसूरत ड्रेस।
एक बार फिर डिजाइनर्स ने खादी को अपनाया है और उसे खूबसूरत रूप दिया है। आप भी खादी को ओल्ड फैशन न समझिए क्योंकि हाल ही में मशहूर डिजाइनर रितु बेरी ने एक फैशन शो में खादी की इतनी खूबसूरत ड्रेसेज मार्केट में उतारी हैं कि आप बस देखते रह जाएंगे कि आखिर ये खादी ही है या कुछ और इस फैशन शो में खादी के लहंगे और स्कर्ट्स भी देखने को मिले। डिजाइनर्स का कहना है कि इतने साल में खादी ने कई तरह के बदलाव देखे हैं और आज के फैशन सर्किट में अपनी जगह बनाई है। फैशन जगत में इसे नई स्वीकार्यता मिली है।
Created On :   20 Oct 2018 11:18 AM IST