फैशन में लौटा खादी, डिजाइनर्स ने दिया नया अंदाज

Khadi returned to fashion, designers gave new style
फैशन में लौटा खादी, डिजाइनर्स ने दिया नया अंदाज
फैशन में लौटा खादी, डिजाइनर्स ने दिया नया अंदाज

डिजिटल डेस्क । आज के समय में फैशन बहुत अलग लेवल पर पहुंच चुका है। नए से नए फैब्रिक मार्केट में आते रहते हैं, लेकिन ओल्ड इड गोल्ड वाली कहावत तो आप अच्छे से जानते होंगे। फैशन जगत का भी यही नियम है, जो फैशन जाता है वो लौट के जरूर आता है। एक ऐसे ही फैशन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो है खादी का फैशन। खादी का चलन शुरू हुआ था गांधी जी के समय में। उस समय खादी का खूब क्रेज था। खादी के कुर्ते, धोती और साड़ी। धीरे-धीरे ट्रेंड बदला और नया स्टाइल लोगों ने अपनाया लेकिन अब ये फैशन फिर लौटा है नए रूप में। खादी जो कि सिर्फ नेताओं और ग्रामीणों का कपड़ा समझा जाता था, आज घर-घर के वॉरड्रोब में पहुंच चुका है।

 

 

 

Created On :   20 Oct 2018 11:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story