kiss day 2018: पहले किस को इस तरह बनाएं यादगार

kiss day 2018 : make your First kiss memorable by these tips
kiss day 2018: पहले किस को इस तरह बनाएं यादगार
kiss day 2018: पहले किस को इस तरह बनाएं यादगार


 

डिजिटल डेस्क। वेलेंटाइन्स वीक चल रहा है और आज यानी 13 फरवरी को बेहद रोमांटिक और दिलचस्प दिन "Kiss day" मनाया जा रहा है। इसे हम दिलस्प इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अपने प्रेमी के करीब आने के लिए Kiss सबसे अहम कड़ी होती है। प्यार के इजहार के लिए जब शब्द नहीं होते तो प्यार भरा एक Kiss ही काफी होता है। अगर आपने किस कर अपने प्रेमी को किस कर लिया तो समझ लीजिए कि ये वेलेंटाइन्स डे आपका बेहतर होगा, लेकिन अगर आपको किस ना मिले तो इसका ये मतलब नहीं कि आपके प्यार में कमी है, इसका ये मतलब है कि आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा।

प्रेमी अपनी प्रेमिका और  प्रेमिका अपने प्रेमी को Kiss कर इस दिन को सेलिब्रेट करती है। अब अगर आप भी किस डे के मौके पर प्यार का इजहार करने की तैयारी में हैं तो अपने होंठों की देखभाल से जुड़ी कुछ बातें याद रखें, इससे आपका Kiss यादगार रहेगा।

 

कैसे करें Kiss की तैयारी?

- धू्म्रपान करने से यदि होठों का रंग काला पड़ गया है तो डार्कनेस को कम करने के लिए मलाई, गुलाब की पंखुड़ियां और शहद मिलाकर सुबह अपने होठों पर लगाएं। कुछ देर बाद जब ये सूख जाए, तब साफ पानी से धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा लगातार करने से होठों की रंगत बदली और खिली हुई नजर आएगी।

 

 

- नाजुक से रिश्तों में कोमल एहसास जगाने के लिए लिप्स को भी सॉफ्ट बनाएं। इसके लिए लिप्स पर स्क्रबिंग कर सकते हैं। किसी साफ्ट टूथ ब्रश में नारियल तेल की कुछ बूंदे और चीनी डाल दें और इस ब्रश से धीरे-धीरे अपने लिप्स को स्क्रब करें ऐसा करने से डेड स्किन रिमूव होगी और लिप्स सॉफ्ट हो जाएंगे।

 

 

- गर्म रोटी पर लगे हुए घी की कुछ बूंदें उंगली से लेकर होठों पर लगाएं। हर पल अपने लिप्स को सॉफ्ट बनाएं रखने के साथ ही साथ उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए एस.पी.एफ युक्त लिप बाम का इस्तेमाल कीजिए।

 

 

- गुलाबी होठों को सुंदर बनाने के लिए किसी भी गाने को सीटी बजाकर गाएं। होठों के व्यायाम के लिए सीटी बजाना अति उत्तम है। इसके अलावा तेजी से बार-बार "ओ" और "ई" का उच्चारण कीजिए। ये होठों के लिए काफी अच्छा व्यायाम है।

 

 

-  इसके अलावा नींबू भी स्किन कलर को लाइट करता है, ऐसे में नींबू के छिलके में चीनी डालकर हल्के-हल्के से लिप्स पर स्क्रब भी कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

Created On :   13 Feb 2018 10:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story