नॉट नेकलेस पहनने की हैं शौकीन तो जरूर ट्राय करें नॉट और अफगानी नेकलेस
डिजिटल डेस्क । टीवी सीरियल्स के चलते महिलाओं और लड़कियों में ज्वैलरी का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। अब घर में भी महिलाएं अच्छी ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं और शादी-ब्याह में तो उनकी ज्वैलरी देखते ही बनती हैं। लेटेस्ट से लेटेस्ट ज्वैलरी उनके पास होती है। इयररिंग्स, नेकलेस, ब्रेसलेट, बॉडी ज्वैलरी आदि वो सब महिलाओं को पसंद है जो उन्हें सुंदर और खूबसूरत बनाता हो। आज हम आपको खूबसूरत नॉट नेकलेस और अफगान नेकलेस के बारे बताएंगे जो हाल में काफी पसंद किए जा रहा है और जो आपको बेहतरीन लुक के साथ-साथ फैशनेबल भी बनाएंगगे। इन दोनों की ही डिमांड काफी बढ़ गई है।
नॉट नेकलेस
- एक खूबसूरत नेक पीस आपके रेगुलर वेयर को भी पार्टी ड्रेस में बदल सकता है। कुर्ती, शर्ट, जंप सूट, टॉप और ट्यूनिक जैसी हर ड्रेस के साथ डिफरेंट स्टाइल के नॉट नेक पीस खूब जंचते हैं। ये यंगस्टर्स की लेटेस्ट पसंद हैं। स्पोर्टी, कूल और यंगर लुक के लिए आप भी ट्राई करें ये नॉट नेक पीसेज।
- ऑफ व्हाइट कलर के इस नेक पीस की स्ट्रैप को वॉच स्ट्रेप की तरह डिजाइन किया गया है। इसे आप डेनिम के साथ कैरी करें।
- फंकी लुक के लिए स्टे्रचेबल नॉट नेक पीस का चुनाव करें। समर सीज़न में इस तरह की लाइट एक्सेसरीज ज्यादा पसंद की जाती हैं।
- एलीगेंट लुक के लिए इस ब्लैक नेक पीस को वेस्टर्न वेयर के साथ ट्राई करें।
- रिच लुक के लिए पिंक कलर का ये खूबसूरत नेक पीस ट्राई करना न भूलें। इसमें आपको कई ऑप्शंस मिल जाएंगे।
अफगानी ज्वैलरी
- इस साल अफगानी ज्वैलरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ज्वैलरी बनी हैं और इसकी डिमांड काफी बढ़ी है। ये न केवल आधुनिक है बल्कि विविधता पूर्ण भी है। ये ज्वेलरी पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के कपड़ों के साथ पहनी जा सकती है। ये बहुत उत्तम दर्जे की होती है और भारी भी नहीं होती। इस किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन या किसी भी मॉर्डन पार्टी में पहना जा सकता है। ये काफी हद तक ट्रायबल ज्वैलरी तक दिखती है, लेकिन उससे कहीं बेहतर लुक आपको देती है।
- अफगानी ज्वैलरी की एक खासियत की आप अगर इसका केवल नेकलेस पहनेंगे तो आपके किसी अन्य ज्वैलरी की जरूरत नहीं होगी। अफगानी नेकलेस काफी हैवी होता है और सूट, सारी, लहंगे, शर्ट सभी पर खूब फबता है।
Created On :   1 Feb 2018 11:30 AM IST