गर्मियों में UV रेस से बचाएंगे ये सनग्लासेस

गर्मियों में UV रेस से बचाएंगे ये सनग्लासेस


 

डिजिटल डेस्क । गर्मियां आते ही हमारी वोर्डरोब और  हमारे लुक में चेंज आने लगता है। जिन कपड़ों में कम गर्मी लगे वैसे कपड़े पहनते है और जो तेज धूप, लू, गर्म हवा से बचाए उस तरह की प्रोटेक्शन के लिए चीजें कैरी करते हैं। जिनमें सबसे जरूर होते हैं "सनग्लासेस" । ये तेज धूप और यूवी किरणों से आपकी खूबसूरत आंखो को बचाते है ही, साथ ही ये पर्सनैलिटी को भी निखारते है। गर्मियों के मौसम में सनग्लासेज का क्रेज बहुत देखने को मिलता है। ज्यादातर लोग सनग्लासेस को खरीदते समय कंफ्यूज हो जाते हैं, कि उनके चेहरे पर कौन सा गॉगल अच्छा लगेगा और धूप से भी बचाएगा। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रेंडिंग सनग्लासेज के डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको धूप से बचाने के साथ-साथ फैशनेबल लुक भी देंगे। 

 

 

कूलिंग ब्लूस-

 

नीला रंग गर्मियों का रंग होता हैं और ये गर्मियों के दौरान बिल्कुल फिट बैठता हैं। ये ताजगी और शांति का प्रतीक होता हैं जिसकी गर्मियों के दैरान आवश्यकता रहती हैं। ये आपकी आंखों को चिलचिलाती धूप से राहत पहुंचाता हैं चाहें वो किसी भी आकार का हो। इसलिए हर किसी के पास एक नीले रंग का चश्मा जरुर होना चाहिए।

 

 

क्लासिक पायलट एविएटर्स-

 

ये सनग्लासेस काफी चलन में है लेकिन आने वाले कुछ वक्त में शायद ये आउटडेट हो जाएंगे। हालांकि ये किसी भी अवसर पर फिट बैठते हैं। ये दिखने में स्टाइलिश लगते हैं और कई तरह के रंग में आते हैं। एविएटर सुनहरे फ्रेम के हरे लेंस के साथ इस गर्मियों के लिए फिट रहेंगे।

 

 

बोल्ड वेफेरर्स-

 

वेफेरर्स चश्मे खासतौर पर उन लोगों के लिए बने होते हैं जो देश भर की यात्रा करते हैं। इसे पहनने से तुरंत आप चमकदार और सुंदर लगते है। इस तरह के चश्में ज्यादातर सेलेब्स पहना करते हैं और ये स्टोर्स में आसानी से मिल जाते हैं। पहले इनका फैशन उतार और चढाव में था लेकिन अब ये आज के फैशन में फिट होते हैं।

 

 

शीशे वाले चश्में-

 

ये ऐसे चश्में हैं जिसे पहनकर हर कोई आपको मुड़ कर देखता हैं। इस तरह के चश्में पुरुष और महिलाएं दोनों की पसंदीदा सूची में होते हैं। ये 80 के दशक में चला करते थे, फैशनेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए आप ये चश्मा ट्राय कर सकते हैं इसके साथ ही आप रेट्रो लुक देते हैं।

 

 

मैट ग्रैडिएंट चश्में-

चिलचिलाती धूप की गर्मियों में आप इस चश्मे को लगाकर हॉट लुक दे सकते हैं। इसे पहन कर आप काफी कॉन्फीडेंट महसूस करेंगे।

 

 

वैलवेट चश्में-

वैलवेट चश्मों पर हर किसी की नजर होती हैं। ये कई शेड्स में स्टोर पर मौजूद होते हैं। इस तरह का चश्मा आप किसी भी ड्रेस पर पहन सकती हैं। जब अपने लिए चश्मा खरीदने की बात आती हैं तब आपको दो चीजों का ख्याल रखना चाहिए पहला आपके चेहरे का आकार और दूसरा प्रचलित चलन। आप स्टोर पर जाकर कई तरह के स्टाइल ट्राय कर सकते हैं। अगर आप कोई बड़ी ब्रांड के चश्में ले रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप उसकी सही से देखभाल करें।

 

 

 

कुछ और स्टाइलिश 

- डिफरेंट लुक के लिए कैट आई सनग्लासेज ट्राई करें। इसको पहनने से आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा और आपको स्टाइलिश लुक भी मिलेगा।

- आजकल लड़कियां बटरफ्लाई सनग्लासेज  काफी पसंद कर रहे हैं। कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए ये सनग्लासेज बहुत अच्छे होते हैं।

 

 


 

Created On :   8 April 2018 11:17 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story