जानिए किस वक्त बनाना चाहिए यौन संबंध ?

Know at what time should you make sex?
जानिए किस वक्त बनाना चाहिए यौन संबंध ?
जानिए किस वक्त बनाना चाहिए यौन संबंध ?


 

डिजिटल डेस्क । भारतीय संस्कृति में एक महिला और पुरुष के संबंधों को काफी पवित्र माना गया है। इन संबंधों की पवित्रता बनाए रखने के लिए रात्रि का समय सबसे उचित बताया गया है। शास्त्रों के मुताबिक दिन मे बनाए गए संबंध गृहस्थी पर नकारात्म प्रभाव डालते है, लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं पश्चिमी देश इन मामलों में भारत से उलट है और वहां संबंधों को लेकर काफी खुलापन हैं। जिसके मुताबिक महिला और पुरुष के बीच यौन संबंध बानाने का कोई फिक्स समय नहीं होता है, जब भी दोनों के बीच रोमांस की स्थिति बनती है तो दोनों के बीच संबंध बनना लाजमी है, लेकिन अब साइंस और कई तरह की स्टडी के बाद पश्चिमी देश में भी भारत की ही तरह यौन संबंध बनाने को लेकर समय का ध्यान रखने लगे हैं। अगर आप भी विदेशियों से प्रभावित हैं तो आपको साइंटिस्ट के जरिए की गई रिसर्च के बारे में जरूर पढ़ना चाहिए। 

एक अध्ययन में पता चला है कि दिन में सेक्स करना उचित नहीं होता, क्योंकि दिन के समय गर्मी होती है और ऐसे में संबंध बनाने से हमारे शरीर से गर्मी उत्सर्जित होती हैं। जिस कारण से हमारे शरीर में गर्मी पैदा हो सकती हैं और नुक्सान पहुंचा सकती है।

इसी बात को अगर आयुर्वेद के तरीके से जाने तो दिन के समय संबंध बनाने के दौरान किसी महिला को गर्भ रह जाए तो ऐसे में होने वाली संतान कई रोगों से रोगी और कठोर स्वाभाव, बेशर्म और कामुक स्वभाव वाली हो सकती है। 

 

 

जानिए यौन संबंध बनाने का सही समय

- महिला और पुरुष को एक रात में एक ही बार संबंध बनाने चाहिए और दूसरी बार संबंध बनाने में कम से कम 4-5 घंटो का अंतर रखना चाहिए।

- जब महिला के पीरियड चल रहे हो उस दौरान भी संबंध नहीं बनाने चाहिए। 

- महिला जब गर्भधारण कर ले तो ऐसे में प्रारंभ के 3 महीनों तक महिला के साथ संबंध न बनाएं। 

- बच्चे के जन्म के बाद कम से कम 1.5 डेढ़ महीने तक महिला के साथ संबंध नहीं बनाने चाहिए। 

Created On :   15 March 2018 12:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story