सर्दियों में साड़ी पहनने से लगता है डर तो पढ़िए ये फैशन टिप्स  

know fashionable tips to wear saree in winter season
सर्दियों में साड़ी पहनने से लगता है डर तो पढ़िए ये फैशन टिप्स  
सर्दियों में साड़ी पहनने से लगता है डर तो पढ़िए ये फैशन टिप्स  


 

डिजिटल डेस्क । शादी-ब्याह में सजना संवरना हर किसी को पसंद होता है, खासकर महिलाओं को। महिलाएं ऐसे मौके पर अपने सारे गहने और लेटेस्ट डिजाइन के लहंगे, साड़ियां और सूट निकाल कर बैठ जाती हैं। इन सब में साड़ी सभी की पसंदीदा पोशाक है, क्योंकि लहंगा खरीदना महंगा पड़ता है और ये एक बार पहनने के बाद दूसरी बार पहनना खराब लगता है। साड़ी हर फंक्शन की साथी होती है और आप इसे कितनी भी बार रिपीट कर सकते हैं, लेकिन सर्दियों की शादी या कोई भी फंक्शन में साड़ी पहनना परेशानी का सबब बन जाता है। अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है, लेकिन सर्द मौसम के चलते आप इसे नहीं पहन पा रही हैं, तो फिर आप इसके साथ लॉन्ग कोट, जैकेट पहनकर खुद को गर्म रख सकती हैं और साथ ही स्टाइलिश लुक भी पा सकती हैं। आज हम आपको सर्दियों में साड़ी को और भी स्टालिश बनाने के कुछ टिप्स दे रहे हैं तो चलिए जानते हैं साड़ी पहनने के फैशनेबल तरीके।  

 

Created On :   15 Feb 2018 8:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story