इन घरेलू नुस्खों से उतारें शराब का नशा

know some home remedies to get rid of from Alcohol intoxication
इन घरेलू नुस्खों से उतारें शराब का नशा
इन घरेलू नुस्खों से उतारें शराब का नशा


डिजिटल डेस्क । शराब पीना एक बुरी आदत है ये शौक से शुरू होकर लत में तब्दील में हो जाती है। शराब का जाम हाथ में रखना रईसी की निशानी भी समझा जाता है कई लोग इसे सिर्फ दिखावा करने के लिए शुरू करते हैं, लेकिन ये आदत जल्द ही अपनी चपेट में ले लेती है। कई इलाकों और हालात में शराब पीना सही समझा जाता है लेकिन तब तक जब तक कि इसका मात्रा तय हो। जरूरत से ज्यादा शराब नुकसानदायक होती है।

शराब का अनियमित रूप से सेवन करना व्यक्ति के स्वास्थ्य के साथ-साथ समाज में इज्जत भी कम करता है। यदि ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन किया जाता है, तो हैंगओवर पूराे दिन रहता है, जो एक समस्या बन जाती है। आपने देखा होगा कि अधिकतर लोग शादी या किसी फंक्शन में खुशी के मारे शराब तो पी लेते हैं, लेकिन शराब का नशा उनको इतना चढ़ जाता है कि उन्‍हें किसी भी चीज का होश नहीं रहता।

अगर आप या आपके दोस्त को भी ज्यादा शराब पीने की आदत है और अक्सर ही हैंगओवर का शिकार हो जाते है तो इसके लिए आपको कुछ नुस्खों की जरूरत जो आज हम आपको बताने जा रहे है जो लॉन्ग हैंगओवर से आपको दूर रखते हैं। 

Created On :   3 July 2018 12:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story