जानिए 2018 के फैशन ट्रेंड्स और स्टाइल्स
डिजिटल डेस्क। हर साल एक नई उम्मीद लेकर आता है। क्योंकि हर साल हमारी जिंदगी कुछ ना कुछ बहुत इम्पॉर्टेंट होता है। हम साल के पहले दिन कैलेंडर भी जरूर देखते हैं ये जानने के लिए कि साल में छुट्टियां कितनी मिलने वाली हैं। वहीं कुछ साल भर का भविष्य जानने में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं। ठीक वैसे ही कुछ लोग पूरे साल में बदलने वाले ट्रेंड्स पर गहरी नजर रखते हैं। उनका खास इंट्रेस्ट इस बात पर होता है नए साल में कौन सा ट्रेंड आउट होने वाला है और कौन सा इन रहने वाला है। आज हम भी उन्हीं फैशन लवर्स के लिए नए ट्रेंड्स लेकर आए हैं। हम बताएंगे कि इस साल कौन सा ट्रेंड अपने जलवे बिखेरेगा ? आइए जानते हैं 2018 फैशन ट्रेंड्स के बारे में...
वाइड लेग ट्राउजर्स
ये ट्राउजर्स लंबे समय तक पहनने के लिए आरामदायक रहते हैं। हाइवेस्ट ट्राउजर्स से लेकर वाइड लैग क्रॉप्ड तक इसके कई वैरायटी मार्केट में उपलब्ध हैं। ये न सिर्फ आरामदायक हैं, बल्कि आपको स्टाइलिश भी दिखाते हैं। इसे कैमिसोल टॉप या फुल स्लीव शर्ट के साथ भी पहना जा सकता है।
एथलेजर फैशन (स्पोर्टी लुक)
ये फैशन एथलेटिक्स और स्पोर्ट्स से जुड़ा है। इसमें स्पोर्ट्स टीमों के लोगो और एथलेटिक्स से जुड़ी बातें लिखी होती हैं। इस साल योगा पैंट्स से लेकर स्पोर्टी लोगो वाली टीशर्ट तक फैशन में रहेगी।
पेस्टल ह्यूज
इसमें लैवेंडर शेड काफी हिट रहेगा। चाहे आपको रोमांटिक डेट पर जाना हो या ऑफिस के लिए ब्लेजर चुनना हो, ये शेड दोनों मौकों पर जंचेगा।
फ्रिंज का क्रेज
इस साल फ्रिंज का फैशन ट्रेंड भी काफी फॉलो किया जाएगा। लहंगा हो या साड़ी, हर ड्रेस में इसकी डिमांड बढ़ रही है। हॉलिवुड से लेकर बॉलिवुड तक ऐक्ट्रेसेज इसे अपनी स्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा बना रही हैं। फ्रिंज पैटर्न की खासियत यह है कि ये कपड़े में झालर की तरह लटकती हुई यूनिक सा लुक देती है। ड्रेस को लम्बी स्ट्रिप के साथ कटिंग की जाती है ताकि यह लटकती हुई दिखे। ये स्टाइल लेदर से लेकर फर फैब्रिक तक में यूज होता है।
लेदर जैकेट
2018 विंटर्स में लेदर जैकेट इन रहेगा।ये स्टाइलिश, बाइकर लुक देती है। आप टर्टल नेक स्वेटर के साथ लेदर जैकेट कैरी कर सकती हैं। इससे आप ठंड से भी बची रहेंगी और स्टाइलिश भी दिखेंगी।
बास्केट बैग
वैसे तो आपके पास कई तरह के हैंडबैग्स होंगे, लेकिन अगर अपने कलेक्शन में कुछ डिफरेंट टाइप का बैग ऐड करना चाहती हैं तो स्ट्रॉ बैग लें। इसे बास्केट बैग भी कहते हैं। इन बैग्स का ट्रेंड एक बार फिर लौट आया है। कई फैशन ब्लॉगर्स आपको ये बैग्स फ्लॉन्ट करते हुए दिख जाएंगे। कैजुअल लुक के लिए ये बैग्स बेहद अच्छे हैं।
प्लीटेड स्कर्ट
फैशन की दुनिया में हर चीज का ट्रेंड आए दिन बदलता रहता है। 70 के दश्क का फैशन घूमफिर कर दोबारा ट्रेंड बन जाता है। कुछ समय पहले प्लीटेड स्कर्ट का ट्रेंड खूब चला था जो कुछ समय बाद आउट ऑफ फैशन हो गया था, लेकिन एक बार फिर ये बॉलिवुड दीवाज की पहली पसंद बन रहा है। इस स्कर्ट में आप मेटैलिक कलर ट्राई कर सकती हैं। आप चाहें तो इस स्कर्ट को ऑफ शोल्डर टॉप, बॉम्बर जैकेट, स्वेटशर्ट के साथ भी कैरी कर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
लॉन्ग श्रग
श्रग का चलन तो पहले भी था लेकिन श्रग में कई वरायटीज ने मार्केट में धूम मचा रखी है जिसे जींस, ट्राउजर, लॉन्ग बूट्स, स्वेटर, र्शट पर आसानी से कैरी कर सकती हैं। ये विंटर लुक को परफेक्ट बना देता है। ऑफिस, कॉलेज या दोस्तों के साथ हैंगआउट के लिए विंटर लॉन्ग श्रग, परफेक्ट चॉइस है।
Created On :   5 Jan 2018 11:24 AM IST