आपकी सेक्स लाइफ ऐसे बर्बाद कर सकता है मोटापा, जानिए क्या हैं कारण
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोटापा एक ऐसा रोग है जो दुनिया भर के कई देशों के लोगों के लिए एक समस्या बन चुका है। कई ऐसे देश हैं जहां मोटे लोग बहुतायत में पाए जाते हैं। ऐसे देशों में लोगों के खान-पान की शैली उन्हें इस बीमारी का शिकार बना देती है। हालांकि भारत में कई लोगों का मानना है कि मोटा होना कोई खास बीमारी नहीं है, लेकिन जब वे इसके साइड इफेक्ट्स का सामना करते हैं, तो उनकी यह गलतफहमी भी दूर हो जाती है। मोटापा तमाम बीमारियों की जड़ माना जाता है। जो लोग मोटापे का शिकार होते हैं, उन्हें दिल की बीमारी, हाइपरटेंशन, डायबिटिज, अस्थमा समेत कई ऐसी समस्याएं घेरे रहती हैं जिनसे कभी भी उनकी जान जाने का खतरा बना रहता है।
दुनियाभर में कई लोग ऐसे हैं जो रोजाना जंक फूड पर ही निर्भर रहते हैं। डॉक्टरों के अनुसार जंक फूड खाने से मोटापा इंसान को जल्दी अपनी गिरफ्त में ले लेता है, और आलसी बना देता है। बता दें कि मोटापे से न केवल आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है, बल्कि यह महिला और पुरुष दोनों में ही यौन शक्ति को कमजोर करता है, जिससे सेक्सुअल लाइफ में मजा खत्म हो जाता है। भारत में तो कई लोग इसे गाली की तरह मानते हैं, जैसे किसी मोटे को यदि मोटा कह दिया जाए तो वह बुरा मान जाता है। मनोचिकित्सक डॉ. हरदीप सिंह का कहना है कि मोटापे से पीड़ित लोग यौन संबधों को स्थापित करने में हिचकिचाते हैं, इतना ही नहीं उनके शरीर में मोटापे के कारण जो हार्मोनल बदलाव होते हैं उससे उनके अंदर जोश की कमी रहती है।
बता दें कि "भारत मोटापा पीड़ित रोगियों के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है। रिसर्च में पता चला है कि मोटापे के कारण टेस्टोस्टेरॉन का लेवल कम हो जाता है। इससे इंसान को इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या हो जाती है। देखा गया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं। अधिक वजन वाले लोगों का स्टैमिना भी कम हो जाता है। स्टैमिना कम होने की वजह से सेक्स के दौरान इंसान को ऑर्गेज़्म तक पहुंचने में द़िक्क़त का सामना करना पड़ता है। मोटापे का सीधा असर इंसान की सेक्स ड्राइव पर पड़ता है।
शोध के अनुसार, मोटापे के कारण पुरुषों में इंफर्टिलिटी की समस्या हो जाती है। जैसे-जैसे आदमी का वजन बढ़ता है, वैसे-वैसे फैट की समस्या बढ़ती जाती हैं, जिससे हार्मोन में 50 फीसदी की कमी आ जाती है। इतना ही नहीं मोटे लोग सेक्स करने के दौरान मल्टीपल पोजीशन नहीं ले पाते, जिसकी वजह से उन्हें सेक्स करने में मजा नहीं आता है और वह धीरे-धीरे इससे दूर होने लगते हैं। मोटापे के कारण इंसान मानसिक रुप से तनाव में भी आ जाता है। वह किसी भी कार्य को करने में जल्दी से थक जाता है।
प्रीमैच्योर इजेकुलेशन
पुरुषों में सेक्स समस्याओं में सबसे ज्यादा शीघ्रपतन की समस्या देखी जाती है, जिसका एक प्रमुख कारण है मोटापा। इसकी वजह से सेक्स के दौरान आप अपने साथी को संतुष्ट नहीं कर पाते हैं, जिससे मन में हीन भावना आ जाती है।
इस बारे में हालांकि अलग-अलग चिकित्सकों की राय भी अलग-अलग है।
महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करता है मोटापा
देखने में आता है कि लड़कों की तुलना में लड़कियों को मोटापे की वजह से कई परेशानियां होती हैं। उनमें जवान होने के अन्य लक्षण शीघ्र ही विकसित होने लगते हैं। इसकी वजह से माहवारी भी जल्द ही शुरू हो जाती है। जिससे अंडाशय में गांठ बनने की भी समस्या आ जाती है। महिलाओं में मोटापा बांझपन का एक मुख्य कारण है, मोटी महिलाओं को गर्भधारण करने में काफी मुश्किल होती है।
Created On :   29 Oct 2017 11:47 AM IST