साउंड एनर्जी, जो हमारे जीवन को करती है प्रभावित

साउंड एनर्जी, जो हमारे जीवन को करती है प्रभावित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ध्वनि या साउंड एक प्रकार की ऊर्जा है, जिसकी उत्पत्ति किसी न किसी वस्तु की कंपन से होती है। जब हम किसी घण्टे पर चोट मारते हैं तो हमें ध्वनि सुनाई पड़ती है तथा घण्टे को हल्का सा छूने पर उसमें झनझनाहट का अनुभव होता है। जैसे ही घण्टे का कंपन बंद हो जाता है, ध्वनि भी बंद हो जाती है। इसी प्रकार, जब सितार के तार अंगुली से दबाकर छेड़ते हैं तो वह कंपन करने लगता है तथा उससे ध्वनि निकलती है परन्तु यह आवश्यक नहीं है कि हर कंपन से ध्वनि उत्पन्न हो। ध्वनि तरंगें, जिनकी आवृत्ति 20 हटर्ज से 20,000 हटर्ज के बीच होती हैं एवं उनकी अनुभूति हमें अपने कानों द्वारा होती है, ध्वनि तरंगे या साउंड एनर्जी कहलाती हैं।

साउंड एनर्जी का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। इसे सुनने से हमारे जीवन में बहुत सारे परिवर्तन आते हैं। इन साउंड एनर्जी में 6 तरह की एनर्जी बेहद महत्वपूर्ण होती है। इन 6 एनर्जी के बारे में आज हम आपको बताएंगे।

396 UT - ये साउंड जब आप सुनेंगे तो ये आपको लिब्रेट करेगा। आपके गिल्ट आपके फियर जो आपके अंदर रहते हैं उन सबको ये साउंड हटा देगा।

417 RE HTZ - ये साउंड लाइफ में बहुत बड़े-बड़े चेंजेस लाता है। इस साउंड को सुनने से आप जीवन में बहुत हद तक बदलाव महसूस करेंगे।

MI 528 - ये फ्रीक्वेंसी जीवन में मिरेकल्स लाती हैं और डीएनए भी रिपेयर कर देती है।

FA 639 HTZ - इस साउंड को सुनने से आप लोगों से जुड़ जाते हैं। आपके रिलेशनशिप्स की बॉन्डिंग बढ़ जाती है।

SOL 741 HTZ - इसका साउंड जब आप सुनते हैं तो ये ये जीवन में इंट्यूशन को जगाता है।

LA 852 HTZ - इसका साउंड सुनते ही ये आपको स्प्रिचुअली पावरफुल बनाता है। 

Created On :   8 Jun 2018 3:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story