जानिए आपको ही क्यों काटते हैं सबसे ज्यादा मच्छर !
डिजिटल डेस्क । मानसून आते ही कई तरह के कीड़े मकोड़े आपको नजर आने लगते हैं। बारिश का पानी कई तरह-तरह कीड़ों का घर बन जाता है, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा पनपते हैं मच्छर जो डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां की वजह बनते हैं। मच्छरों से बचने के आप कई इंतेजाम भी करते हैं, लेकिन फिर भी मच्छर आप के घर पहुंच ही जाते है। घर में चाहे कितने भी सदस्य हों लेकिन किसी एक को मच्छर कुछ ज्यादा ही काटते हैं। इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है। अगर अब तक नहीं सोचा है तो अब सोचें कि ऐसा क्यों होता है। क्योंकि जिनको मच्छर कम काटते हैं वो सदैव ही दूसरों का मच्छर काटने की शिकायत करने का मजाक उड़ाते हैं।
जिनकी त्वचा में ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं उन्हें भी यह ज्यादा काटते हैं क्योंकि बैक्टीरिया मच्छरों को अपनी और आकर्षित करते हैं । इसी कारण पैरों में यह ज्यादा काटते हैं क्योंकि पैरों में बैक्टीरिया ज्यादा होते हैं ।
जिनके शरीर का तापमान ज्यादा रहता है उन्हें अक्सर यह ज्यादा काटते हैं । इसलिए बुखार होने पर या एक्सरसाइज और भाग-दौड़ करते समय भी यह ज्यादा काटते हैं ।
आपको शायद जानकर आश्चर्य होगा कि बियर पीने वाले लोगों को यह ज्यादा काटते हैं क्योंकि बीयर पीने से शरीर का तापमान बढ़ता है जिससे मच्छर आकर्षित होते हैं।
शायद आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि मच्छर कपड़ों के रंग की वजह से भी ज्यादा काटते हैं । लाल, काले, नीले और गहरे रंग के कपड़े पहनने वाले लोगों को यह ज्यादा काटते हैं । यह गहरे रंगों की तरफ आकर्षित होते हैं ।
मच्छर, हर तरह के कार्बन डाई ऑक्साइड के प्रति आकर्षित होते हैं। बड़े उम्र के लोग अधिक कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ते हैं और यही वजह है कि बच्चों के मुकाबले बड़ों को ज्यादा मच्छर काटता है। कुछ इसी तरह गर्भवती महिलाओं के साथ भी होता है क्योंकि जब कोई महिला गर्भवती होती है तो वह सामान्य दिनों की तुलना में लगभग 21% ज्यादा कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ती है।
हमें पता नहीं होता कि ये बात सच है कि नहीं, लेकिन हम आपको बता दें ये बात सही है मच्छर कुछ लोगों को ज्यादा पसंद करते हैं। अमेरिकन मॉस्क्यूटो कंट्रोल असोसिएशन के टेक्निकल अडवाइजर जो कॉन्लन कहते हैं, 'इस बारे में काफी रिसर्च की गई है कि वे कौन सी चीजें है जो मच्छरों को आकर्षिक करती है।' आपको जानकर हैरानी होगी कि मच्छरों की सूंघने की क्षमता इतनी तीव्र होती है कि वे 50 मीटर की दूरी से भी चीजों को सूंघ लेते हैं। और इसी के आधार पर वो अपने शिकार का चुनाव करते हैं। हम आपको बता दें आपकी खास बातें जो मच्छरों को आपकी तरफ एट्रैक्ट करती है।
रिर्सच में सामने आया कि O ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं वहीं उसके बाद B ब्लड ग्रुप भी मच्छरों का काफी अट्रेक्ट करता है। वहीं A ब्लड ग्रुप भी मच्छरों का पसंदीदा है।
Created On :   13 July 2018 9:41 AM IST