सफोला गोल्ड रखता है आपके दिल का खास ख्याल

know why Safola Gold oil is best for your heart?
सफोला गोल्ड रखता है आपके दिल का खास ख्याल
सफोला गोल्ड रखता है आपके दिल का खास ख्याल


डिजिटल डेस्क । बदलती लाइफस्टाइल के साथ हृदय रोग के मरीज काफी बढ़े गए हैं। हार्ट हटैक और दिल से जुड़ी अन्य बीमारियों के पेशेंट्स की लंबी लाइन कार्डियोलॉजिस्ट के क्लीनिक में देखने को मिलती है। आए दिन आपको भी यंग एज के लोगों में हार्ट अटैक आने की न्यूज मिलती रहती होगी। इस तरह की खबरों को सुनकर कई लोग अब दिल को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए और दवाईयों के फेर में ना पड़ना पड़े, इसलिए हृदय की नियमित जांच और इसका खास ख्याल रख रहे हैं। खान पान में कंट्रोल, एक्सरसाइज और लाइफस्टाइल पर ध्यान दे रहे हैं। इतना ही नहीं खाना पकाने में भी लोग ज्यादा सतर्कता बरत रहे हैं। 

 

Created On :   30 Jan 2018 2:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story