प्यार और करियर में से क्या है महिलाओं की पहली पसंद? 

Know why women choose career over love
प्यार और करियर में से क्या है महिलाओं की पहली पसंद? 
प्यार और करियर में से क्या है महिलाओं की पहली पसंद? 

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। हमारी जिन्दगी में कई ऐसे मौके आते हैं जब हमें कुछ अहम फैसले लेने पड़ते हैं। ऐसा कई बार होता है कि आपको  अपनी पर्सनल लाइफ और करियर के बीच में से किसी एक को चुनना पड़ता है। लेकिन सही मायने में देखा जाए तो पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के लिए करियर और प्यार में से किसी एक को चुनना ज्यादा मुश्किल होता है।

 

 


20 की उम्र में करियर है ज्यादा जरूरी 

एक सर्वे के अनुसार इस उम्र में लड़कियां अपने करियर पर फोकस करना ज्यादा पसंद करती हैं क्योंकि अपने सपनों को हकीकत में बदलते देखने के लिए ये सबसे अच्छा वक्त होता है। वो प्यार और शादी की ज्यादा चिंता नहीं करती और अपने काम को ईमानदारी और लगन से करना पसंद करती हैं।

 

 
फाइनेंशिअल स्टेबिलिटी

आज के दौर की लड़कियां किसी पर निर्भर नहीं होना चाहती भले ही वो उनका फ्यूचर पार्टनर ही क्यों न हो। इसलिए शादी होने से पहले खुद को फाइनेंशियली सिक्योर करने में वो पीछे नहीं हटती ताकि उन्हें किसी पर  डिपेंड न होना पड़े। 

 


प्यार और करियर साथ में मैनेज करना मुश्किल 

आपका पार्टनर जब सिर्फ अपने काम पर फोकस करता है और आपके लिए वक्त नहीं निकाल पाता तो  अच्छे खासे  रिश्ते में भी दरार आ जाती है। कहा जाता है कि "खाली दिमाग शैतान का घर" होता है ऐसे में महिलाएं भी खुद को व्यस्त रखने और करियर पर फोकस करने की पूरी कोशिश करती हैं ताकि उनके रिश्ते  में कड़वाहट न आ जाए।   
लाइफ को और बेहतर बनाने की इच्छा  अक्सर मध्यम वर्ग की लड़कियों के पास अपने करियर पर ध्यान देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होता। अपने पेरेंट्स के लिए या अपनी जिन्दगी को और बेहतर बनाने के लिए वे अपने काम पर ध्यान देती हैं।

 
अपने करियर और ट्रेवल प्लान्स 

प्यार में कई तरह के रेस्ट्रिक्शन्स और कमिटमेंट्स होते हैं जिससे कहीं न कहीं आप खुद की पहचान और स्वतंत्रता को खो देते हैं। कई लड़कियों को ट्रैवलिंग बेहद पसंद होती है क्योंकि उन्हें नए लोगो से मिलने और उनके कल्चर को जानने का मौका मिलता है। इससे वो खुद को स्वतंत्र महसूस करती हैं और अपनी जिन्दगी को खुल कर जीती है।   

Created On :   1 March 2018 12:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story