कोविड-19 : रमजान के मद्देनजर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में चौकसी बढ़ी

Kovid-19: Vigil increased in southeast Delhi in view of Ramadan
कोविड-19 : रमजान के मद्देनजर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में चौकसी बढ़ी
कोविड-19 : रमजान के मद्देनजर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में चौकसी बढ़ी

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच चल रहे रमजान के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली में चौकसी बढ़ा दी है, ताकि नमाज के वक्त रोजेदारों की कहीं भीड़ न इकट्ठा हो जाए।

संयुक्त आयुक्त (दक्षिण क्षेत्र) डी.सी. श्रीवास्तव ने आईएएनएस को बताया कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में गश्त बढ़ा दी गई है। दुकानों को भी शाम 5:30 बजे तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। कोविड- वोलंटियर्स बनाए गए हैं। रमजान के कारण मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी कहा गया है कि वे लोगों से अपील कर कहीं भीड़ इकट्ठा न होने दें।

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आर.पी. मीणा ने बताया, शाहीनबाग इलाके के हाई टेंशन मार्केट में सड़क के एक छोर से दूसरे छोर तक पेट्रोलिंग होती है। मार्केट की दुकानों को सेनिटाइज किया गया है और दुकानों के बाहर निशान लगाए गए हैं, ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।

डीसीपी ने आगे कहा, हम ड्रोन से भी निगरानी कर रहे हैं कि कहीं कोई नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है। अगर कोई नियम तोड़ता नजर आता है तो हम सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराते हैं और अगर उसके बाद भी कोई नहीं मानता है तो उस पर कार्रवाई करते हैं।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीनबाग, जामिया नगर व जाकिर नगर में हर साल रमजान में अलग ही रौनक नजर आती थी। इस बार लॉकडाउन के कारण रमजान में इन इलाकों की रौनक उड़ गई है। मस्जिदों में ताला लग चुका है और लोग घरों में ही इबादत कर रहे हैं।

Created On :   27 April 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story