जानिए कंडिशनिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

Learn what things should be kept while doing the conditioning
जानिए कंडिशनिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
जानिए कंडिशनिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
हाईलाइट
  • हर किसी के बालों पर एक ही तरह का शैंपू
  • कंडिशनर सूट नहीं कर सकते
  • शैंपू के बिना भी कंडिशनर का इस्तेमाल किया जा सकता

डिजिटल डेस्क। आज की कामकाजी लाइफ में और बढ़ते प्रदुषण के कारण लोग अक्सर अपने बालों पर कम ही ध्यान दे पाते हैं, जिससे बालों से जुड़ी बहुत सी समस्याएं होने लगती हैं। इनसे निपटने के लिए आप बालों में शैंपू और कंडिशनर तो करते हैं लेकिन क्या आप कंडिशनिग करते समय जरुरी बातों को ध्यान में रखते है अगर नहीं, तो जानिए हमारे साथ कंडिशनिंग से जुड़ी कुछ खास बातों को,जिससे आपके बाल हेल्दी रहेंगे।

स्वस्थ और शाइनी बालों के लिए उनकी देखरेख करना बहुत आवश्यक होता है। आपकी छोटी-छोटी बातों को लेकर की गई लापरवाही आपके बालों के लिए नुकसानदेह हो सकती है। हर किसी के बालों पर एक ही तरह का शैंपू, कंडिशनर सूट नहीं करते हैं। शैंपू के बाद कंडिशनर का उपयोग करने से बालों को पोषण मिलता हैं जिससे बालों की बहुत सी समस्याएं भी कम होती हैं। अगर आप भी कंडिशनर का युज करते हैं तो आपको इससे जुड़ी बातों के बारे में भी मालूम होना चाहिए। नहीं तो आपके बालों को हेयरफॉल जैसे अन्य नुकसान हो सकते हैं।

बालों के अनुसार कंडिशनर का इस्तेमाल करें- हर तरह के बालों के हिसाब से बाजार में कंडिशनर मिलते हैं, तो अपने बालों के अनुसार ही अपने लिए कंडिशनर का चुनाव करें और अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपके बाल रुखे, बेजान हो सकते हैं। यदि आप अपने बालों के अनुसार कंडिशनर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके बालों को नमी मिलेगी।

हेयर फॉलिकल्स को हाईड्रेट करता है- कंडिशनर बालों को हाईड्रेट करने में मदद करता है। साथ ही स्कल्प से जुड़ी समस्या जैसे- जलन खुजली को कम करने का काम करता है। कंडिशनर का इस्तेमाल आप अपने रुखे और बेजान बालों के लिए कर सकते हैं।

अधिक कंडिशनर का इस्तेमाल ना करें- ज्यादा कंडिशनर का इस्तेमाल बालों के लिए हानिकारक होता है। इसलिए बालों में अधिक कंडिशनर का इस्तेमाल ना करें। इससे आपके बाल ड्राई हो सकते हैं।

शैंपू के बिना भी कंडिशनर का इस्तेमाल किया जा सकता है- ऐसा नहीं है कि आप शैंपू के बाद ही कंडिशनर का उपयोग कर सकते है, अगर आपके बाल आपको गंदे लग रहे हैं तो आप कंडिशनर का उपयोग बिना शैंपू के भी कर सकते हैं। 

Created On :   21 Dec 2018 7:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story