दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगाई जाएगी लॉन्जरी वेंडिंग मशीन
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दुनिया में मशीनों का चलन बढ़ता ही जा रहा है। हर काम के लिए एक मशीन इजाद कर ली गई है। मशीनों की भरमार के बीच अब एक ऐसी नई मशीन आ गई है, जो आपने कभी नहीं सुनी होगी। खासकर भारत में तो कभी भी नहीं सुनी होगी। आपने कई वेंडिंग मशीन देखी और सुनी होगी लेकिन आज तक आपने कभी भी लॉन्जरी वेंडिंग मशीन शायद ही देखी होगी। जल्द ही ये मशीन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगाई जाएंगी और फरवरी 2018 से दिल्ली एयरपोर्ट पर आप वेंडिंग मशीन से लॉन्जरी भी खरीद सकेंगे।
इस नई और अनोखी मशीन को लेकर आई हैं वेलस्पन ग्रुप की राधिका गोयनका। गोयनका ने मुंबई में अपनी लॉन्जरी शॉप खोली थी। अब वो दिल्ली में इसकी शुरूआत एक अलग ढंग से कर रहीं हैं। ये पहल करने वाली गोयनका ने कहा, "हमने हाल ही में मुंबई के पेड्डार रोड के पास वामा डिपार्टमेंटल स्टोर पर अपनी पहली वेंडिग मशीन लॉन्च की थी और अब हम फरवरी 2018 में दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर लॉन्जरी वेंडिंग मशीन लॉन्च करने जा रहे हैं।"
इस वेंडिंग मशीन से कलेक्शन "बी माइन" की ब्लैक कलर की ब्रा और अंडरवियर मिल सकेंगी। गोयनका ने बताया, "लॉन्जरी खरीदने से एक स्टीरियोटाइप जुड़ा हुआ है। लॉन्जरी के बारे में लोग सबके सामने बात करने में भी शर्म महसूस करते हैं। सार्वजनिक तौर पर लॉन्जरी खरीदने को लेकर लोगों के मन में एक अजीब तरह की हिचकिचाहट होती है। ये वेंडिंग मशीन इसीलिए लॉन्च की जा रही है जिससे ये धारणा बदल सके। गोयनका ने आगे बताया, भारतीय लॉन्जरी उद्योग में क्रान्ति की दिशा में लॉन्जरी शॉप वेंडिंग मशीन एक छोटा सा कदम है। राधिका गोयनका की इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि अब शायद लोगों के मन में लॉन्जरी को लेकर शर्म खत्म होगी।
Created On :   7 Dec 2017 8:22 AM IST