मिलाद उन नबी के मौके पर परोसें खुबानी का मीठा

made Khubani ka mitha at home on the occasion of milad-un-nabi
मिलाद उन नबी के मौके पर परोसें खुबानी का मीठा
मिलाद उन नबी के मौके पर परोसें खुबानी का मीठा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आज मिलाद उन नबी है। इस त्यौहार को मिल-जुलकर पूरे परिवार और आसपास के लोगों के साथ मनाया जाता है। दस्तरखान को सजा कर उस पर बेहतरीन और जायका बढ़ाने वाले पकवान परोसे जाते हैं। हम भी आपको एक लजीज पकवान बनाना सिखाएंगे जिसे आप अपने घर दावत में परोसेंगे तो आपकी दावत का जायका दोगुना हो जाएगा। हम बताने जा रहे हैं खुबानी का मीठा। इसे आप डेजर्ट में या खाने के साथ भी सर्व कर सकते हैं। 

 

Created On :   2 Dec 2017 9:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story