बोरिंग सेक्स लाइफ को इन डिफरेंट स्टेज से बनाएं इंट्रेस्टिंग

make your sex life more interesting with these different stages
बोरिंग सेक्स लाइफ को इन डिफरेंट स्टेज से बनाएं इंट्रेस्टिंग
बोरिंग सेक्स लाइफ को इन डिफरेंट स्टेज से बनाएं इंट्रेस्टिंग

 

डिजिटल डेस्क। शादीशुदा लोगों के जीवन में सेक्स करना एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है चाहे पुरूष हो या महिला इन दोनों को ही सेक्स की डिमांड उतनी ही होती है जितनी एक भूखे इंसान को खाने की। अगर दोनों में से किसी एक की भी सेक्स की जरूरत पूरी नहीं होती है तो उनका शादीशुदा जीवन टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। वहीं अगर सेक्स लाइफ बोरिंग हो जाए तो भी रिश्तों में दूरियां आने लगती है। इसलिए ये बेहद जरूरी होता है कि सेक्स लाइफ को इंट्रेस्टिंग बनाए रखने के लिए बहुत कुछ किया जाए। दरअसल अपने जीवन में सेक्स के ऐसे कई स्टेज होते हे जिन्हें अपनाकर आप अपनी सेक्स लाइफ को इंजॉय कर सकते है।

 

हनीमून के दौरान

शादी के बाद जब आप कही बाहर जाते है तो यह आपके लिए एक सही समय होता है और आप इस समय सबसे दूर और अकेले होते है ऐसे में आप सेक्स को भरपूर इंजाॅय कर सकते हैं।

 

 

डिनर टेबल पर

शादी के बाद पुरुष महिला के पीछे रेस्ट रूम तक जाने के बहाने ढूंढता है लेकिन डिनर टेबल पर भी आप इसे इंजाॅय कर सकते है जब तक आपका परिवार टेबल पर पहुंचे आप अपने पार्टनर को किस करके सेक्स के लिए तैयार कर सकते हैं।

 

 

एक्सपेरिमेंटल तौर पर

 

जब आप सेक्स के एक ही तरीके से बोर हो जाते हैं तो आप एक्सपेरिमेंटल तौर पर कई अन्य तरीके अपना कर भी लाइफ को भरपूर तरीके से जी सकते हैं।  

 

 

गर्भधारण के लिए

जब आप मां बाप बनने के लिए पूरे तैयार हो तब आप ज्यादा सेक्स करते हैं और नए-नए तरीके अपनाते है ताकि आपको गर्भधारण करने में कोई दिक्कत न हो।

 

 

 

दूरी खत्म करने के लिए 

 

ये वो समय होता हैै जब आपके बच्चे बड़े हो जाते है और आपकों सेक्स करने में दिक्कत होने लगती है ऐसे में आप बच्चों को दादा-दादी के पास भेजकर फिर से पुराने रोमांस में लौट सकते है।

 

Created On :   29 March 2018 10:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story