सर्दियों में दही से स्किन को बनाएं खूबसूरत
डिजिटल डेस्क,भोपाल। सर्दियां आते ही स्किन ड्राई होने लगती है। खिंचती है, फटती है, बेजान हो जाती है। आप महंगे से महंगा मॉश्चराइजर लगाते है, लेकिन फिर भी इस स्किन बेजान ही नजर आती है। फिर आप घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। जैसे सरसों का तेल, बादाम तेल ये अच्छे तो हैं लेकिन इन्हें लगाकर घर से निकलने में थोड़ी दिक्कत आती हैं, क्योंकि इनमें से एक महक आती है जो हर किसी को पसंद नहीं आती। लोग आपसे दूरी बनाने लगते हैं, साथ ये सभी की स्किन को सूट भी नहीं करते। इतना ही नहीं ड्राई स्किन से और भी दूसरी स्किन प्रॉब्लम हो सकती है। जैसे रिंकल्स, पिंपल्स और नेजुरल ग्लो गायब होना। तो आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे और बड़ी ही आसानी से रूखी त्वाचा से निजात पा सकेंगे और दूसरी कई समस्याएं दूर हो जाएंगी। हम आपको घर पर ही "दही" से अपनी स्किन को मॉश्चराइज करने के तरीके बताएंगे। इससे आपका पैसा भी बचेगा और नेचुरल मॉश्चराइजर से आपकी स्किन और भी खूबसूरत नजर आएगी। दही से स्किन को मॉश्चेराइज करना सुनना थोड़ी अजीब लगता है, लेकिन यकीन मानिए ये एक बेहतरीन मॉश्चराइजर है।
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा के लिए एंटी-एजिंग औषधि के रूप में काम करता है। यह रिंकल्स और फाइन लाइन्स को रोकने में मदद करता है। इसके लिए एक चौथाई कप दही लेकर उसमें पिसा हुआ केला मिलाएं। अब इसमें एक चम्मच शहद मिला दें। अब इस मिश्रण को ठीक से मिलाकर चेहरे तथा गले पर लगाएं। बीस मिनट बाद चेहरे को धो लें। इस मास्क को हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करें।
सर्दियों में रूखी त्वचा एक बहुत बड़ी परेशानी है। इससे निजात पाना है तो आप दही के इस्तेमाल से फेस मास्क बना सकते हैं। इसके लिए चार चम्मच दही में एक चम्मच कोकोआ और एक चम्मच दही मिला लें। अब इसे चेहरे तथा गर्दन पर लगा लें। तीस मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें और सूखे तौलिए से पोछ लें। बेहतर परिणाम के लिए इस फेस मास्क को हफ्ते में तीन दिन जरूर ट्राइ करें।
दरअसल दही स्किन की बहुत सी समस्याओं को दूर करने में मददगार होता है। इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो रोमछिद्रों को दुरुस्त रखने और डेड स्किन सेल्स को त्वचा से हटाने में मदद करता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में कारगर होते हैं। स्किन पर दिखने वाली एजिंग के असर को कम करने में भी दही काफी मददगार है
दिन भर की मेहनत के बाद थक हार कर जब आप घर पहुंचते हैं और कुछ भी कर पाने की हालत में नहीं रहते तो ऐसे में त्वचा को साफ करने के लिए दही बेहद आसान और असरदार नुस्खा होता है। इसके लिए बस थोड़ी सी दही लेकर चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट बाद पानी से धो लें। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड आपकी त्वचा को स्मूद और एक्सफोलिएट रखता है।
Created On :   1 Dec 2017 8:12 AM IST