सर्दियों में दही से स्किन को बनाएं खूबसूरत

Make your Skin glowing and beautiful From Yogurt  In Winter
सर्दियों में दही से स्किन को बनाएं खूबसूरत
सर्दियों में दही से स्किन को बनाएं खूबसूरत

डिजिटल डेस्क,भोपाल। सर्दियां आते ही स्किन ड्राई होने लगती है। खिंचती है, फटती है, बेजान हो जाती है। आप महंगे से महंगा मॉश्चराइजर लगाते है, लेकिन फिर भी इस स्किन बेजान ही नजर आती है। फिर आप घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। जैसे सरसों का तेल, बादाम तेल ये अच्छे तो हैं लेकिन इन्हें लगाकर घर से निकलने में थोड़ी दिक्कत आती हैं, क्योंकि इनमें से एक महक आती है जो हर किसी को पसंद नहीं आती। लोग आपसे दूरी बनाने लगते हैं, साथ ये सभी की स्किन को सूट भी नहीं करते। इतना ही नहीं ड्राई स्किन से और भी दूसरी स्किन प्रॉब्लम हो सकती है। जैसे रिंकल्स, पिंपल्स और नेजुरल ग्लो गायब होना। तो आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे और बड़ी ही आसानी से रूखी त्वाचा से निजात पा सकेंगे और दूसरी कई समस्याएं दूर हो जाएंगी। हम आपको घर पर ही "दही" से अपनी स्किन को मॉश्चराइज करने के तरीके बताएंगे। इससे आपका पैसा भी बचेगा और नेचुरल मॉश्चराइजर से आपकी स्किन और भी खूबसूरत नजर आएगी। दही से स्किन को मॉश्चेराइज करना सुनना थोड़ी अजीब लगता है, लेकिन यकीन मानिए ये एक बेहतरीन मॉश्चराइजर है।       

 

Created On :   1 Dec 2017 8:12 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story