ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को ईद की मुबारकबाद दी
By - Bhaskar Hindi |2 Aug 2020 3:00 PM IST
ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को ईद की मुबारकबाद दी
ढाका, 2 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद भेजी।
हसीना की प्रेस सचिव एहसानुल करीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर ईद के मौके पर अपनी शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि हमारा पड़ोसी बांग्लादेश आपके नेतृत्व में प्रगति करेगा। मैं ईद के मौके पर आपको, आपके परिवार को और बांग्लादेश के सभी लोगों को बहुत सारी मुबारकबाद भेजती हूं।
उन्होंने कहा, हम एक-दूसरे के काफी करीब हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश अलग-अलग भौगोलिक जगहों पर हैं, लेकिन दोनों बंगाल की भाषा और संस्कृति समान है। इसलिए मैं ईद की खुशियां साझा करने के लिए यह पत्र लिख रही हूं।
Created On :   2 Aug 2020 3:00 PM IST
Next Story