टेलरिंग का काम बंद कर तैयार कर रहे मास्क, जरुरतमंदों को कर रहे नि:शुल्क वितरित

Masks preparing tailoring work, distributed free of charge to the needy
टेलरिंग का काम बंद कर तैयार कर रहे मास्क, जरुरतमंदों को कर रहे नि:शुल्क वितरित
टेलरिंग का काम बंद कर तैयार कर रहे मास्क, जरुरतमंदों को कर रहे नि:शुल्क वितरित


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना वायरस पॉजिटिव के  मामले लगतार बढऩे  लोगों में चिंता भी बढ़ती जा रही है। लोग खुदको और अपनों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए मास्क और सेनेटाइजर खरीदने दुकानों में तो पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें न तो मास्क मिल रहा है और न सेनेटाइजर ऐसे में शहर के युवा एवं समाज  सेवी सामने आकर हर संभव मदद करने में जुटे हुए हैं। दरअसल कोरोना वायरस सेबचने के लिए बार-बार हाथ धोने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा जा रहा है। इसके साथ ही मास्क लागकर ही रहने की सला दी जा रही है। लेकिन दुकानों में मास्क नहीं मिलने पर   आनंद नगर में टेलरिंग का कार्य करने वाले मोतीनाला निवासी महमूद खान व अस्मत खान  इन दिनों अपना कार्य छोड़कर सिर्फ मास्क निर्माण के काम में लगे हुए हैं। उनका कहना है कि  हैं कि शहर में मास्क की कमी व कालाबाजारी को देखते हुए उन्होंने ने निर्णय लिया कि अब वे खुद मास्क बनाकर लोगों को नि:शुल्क देंगे। उनका कहना है कि हमारा मजहब भी यही सिखाता है कि मुसीबत में दूसरों की मदद की जाए। महमूद खान ने अब तक 1200 मास्क बनाकर नि:शुल्क विभिन्न क्षेत्रों में वितरित कर चुके हैं। उनका कहना है कि अभी और मास्क का निर्माण किया जा रहा है।

Created On :   25 March 2020 5:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story