ट्रेंड में आया सेंटर पार्टिंग हेयर स्टाइल, आप भी करें ट्राय
डिजिटल डेस्क, भोपाल। फैशन हर साल बदलता है। इस बदलते फैशन में हम कई एक्सपेरिमेंट भी करते हैं। कभी पुराना फैशन अपना लेते हैं, तो कुछ ऐसा करते है जो एकदम नया है। कभी नया तो कभी पुराना चल जाता है। ठीक ऐसा ही एक हेयर स्टाइल है जो पुराना है, लेकिन आजकल स्टाइल में छाया हुआ है,वो है सेंटर पार्टिशन। ये 70 के दशक का फैशन है। पुरानी हिरोइन्स चाहे चोटी बनाए या बाल खोलें। वो सेंटर पार्टीशन ही रखती थी। इन दिनों भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को सीधी मांग निकालते हुए देखा जा रहा है। इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ सीधी मांग वाला हेयर स्टाइल काफी पॉपुलर हो रहा है। इसे आप पार्टी या कैजुअल दोनों जगहों पर कैरी कर सकती है। ये काफी ट्रेंडी लगता है, लेकिन ये जनना जरूरी है कि किस तरह के फेस पर ये ज्यादा जचता है।
ये भी पढ़े- धूप की कमी से आपके शरीर में हो सकती है यह खतरनाक बीमारी
राउंड फेस- अगर आपका चेहरा राउंड है तो आप ये स्टाइल जरूर अपनाएं। अपने मेकअप को कपड़ों से मैच करें और मिडल पार्टिंग कर अपने बालों को नया लुक दें।
ओवल फेस- अगर आपका चेहरा ओवल है तो ये स्टाइल आपके लिए ही बना है। आप इसे किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं, खास तौर पर एक हैवी नेकलेस आपके लिए बेस्ट रहेगा।
ये भी पढ़े- एक साल से कम उम्र के बच्चों को न पिलाएं गाय का दूध, हो सकता है हानिकारक
बड़ा फोरहेड- अगर आपका फोरहैड (माथा) चौड़ा है और आप मिडल पार्टिंग करना चाहती हैं तो मांग टीका उसे कवर करने के लिए बेस्ट है।
एक्सेसरीज का साथ अपनाए मिडल पार्टिंंग - अगर मिडल पार्टिंंग आपके चेहरे पर नहीं जचती है, लेकिन फिर भी आप इसे फैशन के चलते अपनाना चाहते हैं, तो मिडिल पार्टिंग के साथ एक्सेसरीज एड कर सकती हैं। ये लुक आपको बेहतर बनाएगा और आपको कॉन्फिडेंस भी देगा।
Created On :   30 Nov 2017 2:58 PM IST