माइग्रेन के पेशेंट्स को हो सकती है बहरेपन की शिकायत, स्टडी में हुआ खुलासा 

Migraine patients may be subjected to deafness, study revealed
माइग्रेन के पेशेंट्स को हो सकती है बहरेपन की शिकायत, स्टडी में हुआ खुलासा 
माइग्रेन के पेशेंट्स को हो सकती है बहरेपन की शिकायत, स्टडी में हुआ खुलासा 


डिजिटल डेस्क । माइग्रेन की समस्या आज के वक्त में आम है। हर चौथा व्यक्ति आपको इससे पीड़ित मिल ही जाएगा। जिन्हें माइग्रेन हैं उन मरीजों के लिए एक चिंता की खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार सामने आया है कि जिन लोगों को माइग्रेन हैं उनमें सुनने की क्षमता कम हो सकती है वहीं मरीज बहरा भी हो सकता है। बता दें, हाल ही में हुई एक स्टडी में ये बात सामने आई है। जिसमें माइग्रेन से पीड़ित लोगों को कान बजने की शिकायत के साथ-साथ कान के अंदर के हिस्से में कोई विकार भी हो सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   16 July 2018 8:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story