लैगिंग्स और प्लाज़ो पहनते समय ना करें ये 5 गलतियां

mistakes while wearing salwar and churidar
लैगिंग्स और प्लाज़ो पहनते समय ना करें ये 5 गलतियां
लैगिंग्स और प्लाज़ो पहनते समय ना करें ये 5 गलतियां

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय लड़कियां कितना भी मॉडर्न हो जाएं पर उनका देसी अंदाज़ कभी नहीं भूलती हैं। हम हर खास मौके पर ट्रेडिशनल या एथनिक वेयर ही पहना पसंद करते हैं,और भारत में तो कहावत भी है कि "सलवार सूट में नारी लगे सबसे प्यारी"।

आजकल हमारी ट्रेडिशनल ड्रेस इनोवेटिव होती जा रही है पहले हम कुर्ते के साथ सलवार और चूड़ीदार ही पहनते थे। पर आज ऐसा नहीं है अब कुर्ते के साथ लैगिंग्स, प्लाज़ो, धोती पैंट्स जैसे लोअर्स भी ट्रेंड में है।. पर हमे ध्यान रखना होगा कि इन्हें पहनने का अपना एक स्टाइल होता है। इसलिए ट्रेडिशनल वेयर्स के साथ लोअर्स पहनते हुए कभी ना करें ये गलतियां।

स्किन कलर्ड लैगिंग्स

अपने कुर्ते के साथ कभी भी स्किन कलर्ड लैगिंग्स ना चुने। क्योंकि कोई भी आपको पहली बार देखेगा तो ऐसा लगेगा कि आपने कुर्ते के साथ कुछ पहना ही नहीं है। स्किन कलर्ड लैगिंग्स से लुक बहुत बेकार लगता है ।

ट्रांसपेरेंट फैब्रिक

कुर्ते के लिए शीयर फैब्रिक ठी्क है, क्योंकि आप इसके नीचे इनर पहन सकती हैं, लेकिन सलवार या प्लाज़ो के लिए ये फैब्रिक बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा। ऐसे ट्रांसपेरेंट बॉटम्स हाई-स्लिट कुर्ते के साथ तो बहुत ही गंदे लगेंगे।

लैगिंग्स के साथ शॉर्ट कुर्ता

लैगिंग्स के साथ कभी भी शॉर्ट कुर्ता ना पहनें। ये आपके लुक को खराब कर सकता है। लैगिंग्स के साथ नी-लैंथ या उससे लंबे कुर्ते ही पहने है। शॉर्ट कुर्ते के साथ लैगिंग्स पहनना अवॉइड करें।

पटियाला के साथ लॉन्ग कुर्ता

लॉन्ग कुर्ता लैगिंग्स या प्लाज़ो के साथ ही अच्छा लगता है। पटियाला के साथ शॉर्ट कुर्ते ही अच्छे लगते है।

प्लाज़ो और पटियाला की लैंथ

प्लाज़ो और पटियाला की लैंथ इतनी ज़्यादा नहीं होनी चाहिए कि ये ज़मीन पर रगड़ खाए, ना ही इतना शॉर्ट हो कि लुक को बिगाड़ दें।

 

Created On :   3 Aug 2017 11:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story