मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं भेजीं
ढाका, 1 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बांग्लादेश की समकक्ष शेख हसीना को ईद-उल-अजहा के लिए गर्मजोशी से बधाई देते हुए एक संदेश भेजा है। मोदी ने देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को कोविड महामारी के लिए समर्थन का आश्वासन भी दिया है।
मोदी ने हसीना से कहा, ईद-उल-अजहा का त्यौहार, जो भारत के कई हिस्सों में भी मनाया जा रहा है, हमें हमारे गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों की याद दिलाता है।
मोदी ने बांग्लादेश में हसीना के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों की भी सराहना की और दोहराया कि भारत किसी भी तरह से देश का समर्थन करने के लिए उपलब्ध है, जैसे कि स्वास्थ्य क्षेत्र में क्षमता निर्माण के माध्यम से।
मोदी ने कहा, हमें उम्मीद है कि यह त्योहार हमारे संबंधित समाजों में शांति और सहिष्णुता की भावना को और बढ़ाएगा और हमारे दोनों देशों के बीच भातृ संबंधों को बढ़ावा देगा।
उन्होंने कहा, इस शुभ अवसर पर मैं आपके और मेरे सभी बांग्लादेशी भाईयों के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।
Created On :   1 Aug 2020 10:30 PM IST