दफ्तर से छुट्टी लेने के लिए सबसे ज्यादा इन बहानों का लिया जाता है सहारा

Most of these excuses are taken for taking leave from the office
दफ्तर से छुट्टी लेने के लिए सबसे ज्यादा इन बहानों का लिया जाता है सहारा
दफ्तर से छुट्टी लेने के लिए सबसे ज्यादा इन बहानों का लिया जाता है सहारा

डिजिटल  डेस्क ।  हफ्ते में 6 दिन हर कोई काम करता है और एक दिन आराम, लेकिन इन 6 दिनों में भी कई बार ऐसा होता है कि काम करने मन नहीं होता, इसलिए हफ्ते के बीच में ही कई लोग ऑफिस से छुट्टी ले लेते हैं या कोई ना कोई बहाना बनाकर ऑफिस से चले जाते है। कुछ बहाने ऐसे होते हैं जो आपने कभी न कभी इस्तेमाल जरूर किए होंगे। ये बहाने हर परिस्थिति में ऐसे फिट होते हैं। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे बहाने बताते हैं जिसे आपने ऑफिस, घर या फिर कॉलेज में अपने फायदे के लिए जरूर इस्तेमाल किया होगा।

पेट और सिर दर्द

लड़का हो या लड़की पेट दर्द का बहाना सबसे आम है। ऑफिस से छुट्टी मारनी हो या फिर स्कूल जाने से बचना हो, ऐसा लगता है कि ये एक बहाना हर मर्ज की दवा है। पेट और सिर दर्द है या नहीं इसका पता लगाना एक आम इंसान के लिए काफी मुश्किल होता है। ऐसे में काम से बचने के लिए इस बहाने का इस्तेमाल सबसे ज्यादा लोग करते हैं। 

 

दोस्त की अचानक तबीयत बिगड़ गई

दोस्त जिंदगी में कितने जरूरी होते हैं इस बात का अहसास तब होता है जब लोग दोस्त के नाम पर छुट्टी मारते हैं। ये एक ऐसा बहाना है जो आपको आसानी से छुट्टी दिलाता है। ज्यादातर लोग इस बहाने का इस्तेमाल दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्रोग्राम होने पर करते हैं।

 

 

नानी या फिर दादी का निधन हो गया

बहानों की लिस्ट में नानी और दादी की मौत का भी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा देखा गया है कि जब ऑफिस में लंबी छुट्टी न मिल रही हो तो लोग ये बहाना मारते हैं।

 

 

एक दिन वाला बुखार

बहानों की लिस्ट में एक दिन वाला बुखार भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। इस बहाने का इस्तेमाल ऑफिस में अचानक छुट्टी मारने के लिए लोग करते हैं। 

 

Created On :   29 May 2018 10:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story