ज्यादातर लोग नहीं जीना चाहते परफेक्ट लाइफ : सर्वे

Most people do not want to live Perfect Life: Survey
ज्यादातर लोग नहीं जीना चाहते परफेक्ट लाइफ : सर्वे
ज्यादातर लोग नहीं जीना चाहते परफेक्ट लाइफ : सर्वे

 

डिजिटल डेस्क । ऐसा माना जााता है कि सभी को परफेक्ट लाइफ जीना पसंद है। परफेक्ट का मतलब है, फैमिली, सुकून, वेकेशन्स और बैंक बैलेंस ये हर इंसान की ख्वाहिश है, अगर परफेक्ट नहीं तो लोग कम से कम एक ऐसी लाइफ का सपना जरूर देखते हैं। ऐसा सोचना और समझना गलत भी नहीं है, लेकिन क्या हकिकत में सभी लोग ऐसा सोचते है या ऐसी ही लाइफ चाहते हैं। इस मुद्दे में एक रिसर्च की गई। जिसमें सामने आया है कि लोगों को पूरी तरह से परफेक्ट लाइफ नहीं चाहिए यानी उन्हें पूरी तरह से परफेक्ट होना पसंद नहीं।

 

 
यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड के शोधकर्ताओं ने जब 8 हजार लोगों से पूछा कि वो अपनी लाइफ में व्यक्तिगत आजादी, इंटेलिजेंस और सुख जैसी चीजों का कितना लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस पर लोगों ने कहा कि वो हर अच्छी चीज का सिर्फ 75 पर्सेंट ही चाहते हैं। यानी उन्हें कोई भी चीज पूरी नहीं चाहिए। 

 

 


वैसे ये वाजिब भी है कि लोग अगर चाहें तो अपनी लाइफ के कुछ पहलुओं का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं फिर चाहे वो सुख हो, उनकी इंटेलिजेंस हो या फिर व्यक्तिगत आजादी। ये लोगों पर निर्भर करता है कि वो किस चीज को किस हद तक इंजॉय करना चाहते हैं, उसका लाभ उठाना चाहते हैं। 

 


हालांकि, शोधकर्ता मैथ्यू हॉर्नसे साइकोलॉजिकल साइंस में प्रकाशित हुई एक स्टडी के मुताबिक, लोग इन चीजों के अलावा बाकी अन्य लक्षणों के लिए एक सीमित स्तर की इच्छा रखते हैं। जिन 8 हजार लोगों पर ये रिसर्च की गई, उन्होंने कहा कि वो अधिकतम 90 साल की उम्र तक जीना चाहते हैं। यहां तक कि जब उनसे कहा गया कि अगर उन्हें ऐसी जादुई दवाई दे दी जाए, जिससे वो हमेशा जवान रह सकते हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि वो 120 साल तक जीना चाहेंगे। 
 

Created On :   24 Jun 2018 11:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story