मदर्स डे स्पेशल : इन एक्ट्रेस की साड़ियों से इंस्पायर हो सकता है आपका गिफ्ट 

Mothers Day: inspire your your gift by these saris of actresses
मदर्स डे स्पेशल : इन एक्ट्रेस की साड़ियों से इंस्पायर हो सकता है आपका गिफ्ट 
मदर्स डे स्पेशल : इन एक्ट्रेस की साड़ियों से इंस्पायर हो सकता है आपका गिफ्ट 


डिजिटल डेस्क । मदर्स डे आज है और इस दिन की तैयारियों में सभी बच्चे बिजी है। कोई सरप्राइज पार्ट, लंच-डिनर या कोई गिफ्ट की प्लानिंग कर रहे होंगे। ज्यादातर लोग इस दिन अपनी मॉम्स को सभी जिम्मेदारियों दूर रखते हैं और उन्हें उनका क्वालिटी टाइम एंजॉय करने का मौका देते हैं। गिफ्ट्स, कार्ड्स और फूलों को देकर उनका शुक्रिया अदा करते हैं। अगर आपको हर बार की तरह इस बार भी गिफ्ट को लेकर कन्फ्यूजन है तो अपने कन्फ्यूजन को दूर करते हुए सेलिब्रिटीज की साड़ियों से इंस्पायर हो सकता है। साड़ी एक इच्छा ऑप्शन इसलिए भी है क्योंकि ये कभी भी फैशन से आउट नहीं होती और हमारी मॉम्स के पास साड़ियों का कलेक्शन खूब रहता है। हाल ही में सोनम कपूर की शादी में कई एक्ट्रेस साड़ी पहने नजर आई, जिन्होंने इसे दिया थोड़ा स्टाइलिश लुक तो आप भी अपनी मां की साड़ी के साथ इन डिजाइन को ट्राय कर सकती हैं। 

बनारसी साड़ी 

इस मौके पर बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी नजर आईं पूरी तरह एक ट्रडिशनल लुक में। रोज गोल्ड रंग की बनारसी साड़ी में वो बेहद शानदार लग रही थीं। ये उनको ट्रेडिशनल लुक तो दे ही रही थी, साथ ही स्टाइलिश भी दिखा रही थी।

 

ट्रेंडी ब्‍लैक साड़ी

जैकलीन ने वाइट कलर की साड़ी कैरी की, तो काजोल ने रिसेप्शन पार्टी के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की साड़ी चुनी, जो ब्लैक के कलर कॉम्बिनेशन में थी। बात चाहे बॉलीवुड सितारों की हो या फिर आम महिलाओं की ब्‍लैक कलर हमेशा ट्रेंडी रहता है। ब्‍लैक कलर को आप अपनी मां के लिए भी चुन सकते हैं।

 

 

कांजीवरम

हमेशा खूबसूरत कांजीवरम साड़ियों में नजर आने वाली रेखा ने सोनम की शादी में पहनी गोल्डन पैन्ट्स। फैशन में चल रहे इस ट्रेंड को उन्होंने बेहद खूबसूरती से अपनाया। यदि आपकी मां भी कुछ उमदराज हैं और पहनने-ओढ़ने की शौकीन हैं तो उनके लिए ऐसी साड़ी अच्‍छा गिफ्ट साबित हो सकती है।

 

 

व्हाइट और गोल्डन साड़ी

करीना भी गोल्डन कलर की साड़ी पहने हुई थीं, लेकिन उनकी साड़ी का फैब्रिक और उनमें किया गया वर्क डिफरेंट था। दरअसल, उनकी साड़ी को डिजाइन किया था मनीष मल्होत्रा ने। उनके साथ उनकी बहन करिश्मा ने भी शादी में शिरकत की, जिन्होंने वाइट कलर के हैवी वर्क में साड़ी कैरी की हुई थी। गोल्डन साड़ी में नजर आईं विद्या बालन और करीना कपूर। विद्या बालन गोल्डन साड़ी में खूब जंच रही थी, तो उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर भी काफी हैंडसम दिख रहे थे।

 

Created On :   10 May 2018 1:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story