ज्यादा मीठा खाना होता है नुकसानदायक तो फिर क्यों लगती है इसकी तलब?

Much sweet food is harmful , then Why is it crave to eat it ?
ज्यादा मीठा खाना होता है नुकसानदायक तो फिर क्यों लगती है इसकी तलब?
ज्यादा मीठा खाना होता है नुकसानदायक तो फिर क्यों लगती है इसकी तलब?


डिजिटल डेस्क । डेजर्ट या स्वीट डिश को हर देश, धर्म और जाति में इम्पॉर्टेंट माना गया है। कुछ लोग इसे खाना खाने से पहले खाते है, तो कहीं भोजन खत्म करने के बाद इसे खाया जाता है और कहीं-कहीं तो इसे किसी भी वक्त खाने की परंपरा है। कुछ लोग अपने मन मुताबिक जितना चाहे उतना मीठा खाते है तो कुछ इसके नुकसान को समझते हुए मन मार कर थोड़ा ही खाते हैं। अगर भारत की बात की जाए तो इसका हमारे देश में हर चीज की शुरुआत मीठे से की जाती है। इतना ही नहीं हर खुशी के मौके पर मिठाई बंटवाई जाती है। असल में हम भारतीय मीठा खाने के शौकीन होते हैं औऱ मीठा खाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। मिठा हमारे खान-पान का हिस्सा जरूर होती है, लेकिन ज्यादातर लोग मिठाई खाते वक्त जानते हुए भी इससे होने वाले नुकसान की परवाह नहीं करते हैं और जैसे प्यास या भूख लगती है ठीक वैसे ही कुछ लोगों की मीठे की तलब लगती है। क्या आप जानते हैं कि ये तलब महसूस क्यों होती है? चलिए इसके बारे में आज जानते हैं कि, मीठे की तलब होती क्या है?

 

Created On :   12 May 2018 9:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story