नेशनल फ्रेंडशिप डे 2019: जानें Friendship Day का इतिहास और ऐसे मनाएं इस खास दिन को

National Friendship Day 2019: Know the history of friendship day
नेशनल फ्रेंडशिप डे 2019: जानें Friendship Day का इतिहास और ऐसे मनाएं इस खास दिन को
नेशनल फ्रेंडशिप डे 2019: जानें Friendship Day का इतिहास और ऐसे मनाएं इस खास दिन को

डिजिटल डेस्क। कहा जाता है कि लोग अपने परिवार को नहीं चुन सकते हैं, लेकिन आप दोस्त अपनी स्वतंत्र इच्छा से खुद चुनते हैं। दोस्त वो होते हैं जो हर मुश्किल घड़ी में आपका साथ देते हैं। अगर आपको कोई दुख हो तो वो बिना कुछ कहे समझ जाता है और मूड ठीक करने के लिए हंसी, मजाक, जोक्स और उल्टी-सीधी हरकते करने लगता है। कभी भी हेल्प के लिए बुलाओ तो दौड़ा चला आता है। दोस्त खून से ना सही लेकिन दिल से आपका भाई या बहन की तरह ही होता है। ऐसे दोस्तों के नाम फ्रेंडशिप डे किया गया है जो हर साल अगस्त महीने के पहले संडे को मनाया जाता है। इसी हफ्ते रविवार को यानी 4 अगस्‍त को फ्रेंडशिप डे है, लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि फ्रेंडशिप डे की शुरूआत कैसे और कब हुई। 

 

Created On :   3 Aug 2019 11:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story