नवरात्रि : गरबा के लिए ये हैं नए ड्रेस और ज्वेलरी, जो कर रहे ट्रेंड

navratri 2018: new trend and dresses and jewelery trends for garba
नवरात्रि : गरबा के लिए ये हैं नए ड्रेस और ज्वेलरी, जो कर रहे ट्रेंड
नवरात्रि : गरबा के लिए ये हैं नए ड्रेस और ज्वेलरी, जो कर रहे ट्रेंड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नवरात्रि पर्व पर मां की अाराधना के लिए किए जाने वाले गरबा की तैयारियां जोरों पर हैं। गरबा के दौरान हर कोई यूनिक ड्रेस पहनना चाहता है, ताकि प्राइज जीत सके। कपल्स के लिए इस बार खास लड्डू ड्रेस आए हैं। इसके साथ ही वेलवेट ड्रेस, मिरर वर्क, सेटिन और वुलन ड्रेस का भी यूनिक कलेक्शन आया है। युवाअों में नए ड्रेस लेने की होड़ लगी हुई है। इस बार फैशन में शॉर्ट लहंगे भी हैं। कई युवा रेंट पर ड्रेसेस लेने वाले हैं, जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। गरबा के लिए खास बात ये है कि युवा इनमें डिफरेंट स्टाइल तलाश रहे हैं। कई लोगों ने गुजरात से ड्रेस की खरीदी की है। ताकि पारंपरिक गरबा में पारंपरिक लुक में नजर आ सकें। ड्रेसेस में रानी, ब्ल्यू, ग्रीन, ब्लैक, ह्वाइट और रेड कलर की अच्छी-खासी डिमांड है। हमेशा की तरह मल्टी वर्क की चनिया-चोली की डिमांड आज भी बरकरार है। कुछ लोग तो हर दिन के लिए अलग-अलग ड्रेस बुक किए हैं।

 

Created On :   11 Oct 2018 3:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story