नेपाली ट्रांसजेंडर मॉडल ने GQ फैशन नाइट्स में बिखेरा जलवा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार रात GQ फैशन नाइट्स में कई फिल्म स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा। इस फैशन शो में फिल्म पदमावती के को-स्टार्स दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने रैम्प पर जलवा दिखाया। इस फैशन नाइट में इरफान खान, विद्युत जामवाल, किम शर्मा, मंदिरा बेदी समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी मौजूद थे। इन सब फिल्मी कलाकारों की मौजदगी में एक नेपाली ट्रांसजेंडर मॉडल अंजली लामा ने सबका ध्यान आकर्षित किया। 32 वर्षीय अंजलि यहां डिजाइनर शांतनु और निखिल के लिए रैम्प पर चलीं।
अंजली लामा का असली नाम नबीन वाइबा है। अंजली का जन्म नेपाल के एक छोटे से गांव नुवकोट में हुआ है। बता दें कि अंजली का परिवार खेती-किसानी करता है। अंजली ने अपनी स्कूलिंग के बाद आगे की पढ़ाई काठमांडू आए से की। 2005 में उन्होंने लड़कों की जगह लड़की के कपड़े पहनने शुरू कर दिए। जिसके बाद घर के लोगों को उनका यह रवैया पसंद नहीं आया। अंजली एक समय एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की फैन थीं और अपना नाम सोनाली रखना चाहती थीं।
सोनाली बेंद्रे की फैन हैं
काठमांडू आने के बाद अंजलि ने मॉडल बनने की इच्छा जताई। अंजलि ने लगातार नेपाल फैशन वीक में तीन साल हिस्सा लेने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। आखिरकार नवंबर 2016 में 120 मॉडलों में से उन्हें चुना गया। लंबे समय तक उन्हें ट्रांसजेंडर होने की वजह से ऐसा पॉसिबल नहीं हो पाया।
फैशन शो देख सुधारी स्किल
काठमांडू में अंजलि अपनी पहचान बनाने के बाद भी नेपाली फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी रहीं, इसके बाद उन्होंने मुंबई आने का फैसला किया और दो बार लैक्मे फैशन वीक के लिए ऑडिशन दिया। हालांकि दोनों बार अंजलि को रिजेक्ट कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने अपनी मॉडलिंग स्किल्स को सुधारने के लिए कई फैशन शो से जुड़े वीडियो देखे और एक बार फिर से 2017 की शुरुआत में लैक्मे फैशन वीक में हिस्सा लिया।
जिसके बाद वे चर्चा में आ गई। LFW से मिली पहचान के बाद अंजलि कई फैशन ब्रांड्स के लिए फोटोशूट कर चुकी हैं। बता दें कि अंजलि पहली ऐसी ट्रांसजेंडर हैं, जिन्हें लैक्मे फैशन लीक के रैम्प पर अपना जलवा बिखेरने का मौका मिला।
Created On :   13 Nov 2017 3:05 PM IST