पिंपल्स हैं तो उन पर कभी न लगाएं टूथपेस्ट, बढ़ सकती है आपकी परेशानी

never apply toothpaste on Pimples it can increase your problem
पिंपल्स हैं तो उन पर कभी न लगाएं टूथपेस्ट, बढ़ सकती है आपकी परेशानी
पिंपल्स हैं तो उन पर कभी न लगाएं टूथपेस्ट, बढ़ सकती है आपकी परेशानी

 

डिजिटल डेस्क । जब मुहांसे आते है तो फैमिली, फ्रेंड्स, आस-पड़ोस और जो भी मिल जाए वो उन्हें हटाने के कई नुस्खे बताने लगता है,लेकिन पिंपल्स का एक परम सत्य ये है कि अगर ये हार्मोनल डिसबैलेंस की वजह से हो रहे हैं तो इन्हें दवाइयों के अलावा कोई भी नुस्खा नहीं हटा सकता है। हां अगर पिंपल्स मेकअप, डस्ट, ऑइली फूड की वजह से हुए है तो इन्हें हटाने के लिए घरेलु नुस्खे काम आ सकते हैं। इन्हीं घरेलू नुस्खों में से एक है टूथपेस्ट। आपने भी कई बार लोगों को मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाने की हिदायत देते हुए सुना होगा। हालांकि, टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पैरॉक्साइड, अल्कोहल आदि पाए जाते हैं। ये मुंहासों को सुखाकर जल्दी ठीक करने की काबिलियत रखता हैं, लेकिन बावजूद इसके मुंहासों के ऊपर टूथपेस्ट लगाना सुरक्षित नहीं है। आइए जानते है कि पिंपल्स पर टूथपेस्ट लगाना सेफ नहीं है। 

 

 

 

 

 

  

 

Created On :   16 July 2018 10:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story