इस 5 साल की बच्ची के फोटोज से मची खलबली, एडल्ट पोज पर फोटोग्राफर की आलोचना
डिजिटल डेस्क । जब भी खूबसूरत मॉडल की बात आती है तो हम दुबली-पतली और छरहरी काया वाली लड़की इमेजिन करने लगते हैं। मॉडल चाहे रैंप पर चले या कैमरे के सामने सिर्फ पोज दें, लेकिन मौका और उम्र दोनों का ख्याल रखा जाता है। वो कहते हैं ना ग्लैमर और वल्गैरिटी में अंतर होता है। दरअसल वो अंतर बनाया जाता है। मॉडल और फोटोग्राफर दोनों ही इस चीज का ध्यान रखते हैं, लेकिन अगर किसी बच्ची से मॉडलिंग करवाई जाए तो उसे शायद इस बाता का इल्म भी नहीं होता है कि आखिर वो कर क्या रही है। बच्ची से जो करवाएंगे, जैसा करवाएंगे वो वैसा ही करेगी।
ऐसी ही एक बच्ची के साथ हुआ, जब उसे कैमरे के सामने केवल पोज देना था, लेकिन उसे ये मालूम नहीं था कि वो जो पोज दे रही है वो क्यूट नहीं, बल्की ग्लैमरस है जो कि उसकी उम्र के लिहाज से ठीक नहीं है। बच्ची की फोटो वायरल होने के बाद से उस फोटोग्राफर की आलोचना हो रही है जिसने बच्ची का फोटोशूट किया है। बच्ची का नाम जेयर इजलाना है जो नाइजीरिया की है। वो केवल 5 साल की है, लेकिन उसकी तस्वीरें वायरल होने के बावजूद लोग उसे दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की होने का खिताब दे रहे हैं।
आलोचनाओं के बीच फोटोग्राफर ने अपने बचाव में कहा है, 'मैं बस इतना चाहती थी कि हर कोई जेयर की क्षमता को देख सकें। मैं चाहती थी कि वो जब बड़ी हो तो ये तस्वीर उससे बात कर पाए। मैं बचपने और वयस्क होने के बीच के फासले को दिखाना चाहती थी। फोटोग्राफर ने जेयर की एक तस्वीर शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा- मैं उसे मुस्कुराते हुए दिखा सकती थी, उसे जोर से हंसते हुए दिखा सकती थी, लेकिन मैंने उसे नैचुरल मोमेंट्स में रहने दिया ताकि उसकी आंखें सब कुछ बोल सकें।
फोटोग्राफर ने आगे कहा, 'मैंने उन्हें जो बताया, छोटी बच्चियों ने उससे बेहतर पोज दिए। इन छोटी लड़कियों ने साबित कर दिया है कि उनके अंदर भी एक महिला बनने की ख्वाहिश छिपी हुई है।'
इसमें कोई शक नहीं है कि जेयर किसी मॉडल की ही तरह गार्जियस है, लेकिन इस तस्वीर की फोटोग्राफर की जेयर को एडल्ट मॉडल की तरह पेश करने के लिए आलोचना की जा रही है। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि जेयर किसी एडल्ट मॉडल की ही तरह पोज दे रही हैं।
पिछले सप्ताह फोटोग्राफार मोफे बामुयिवा ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जेयर इजलाना की तस्वीरें अपलोड की थीं। जेयर की एक तस्वीर को शेयर करने के साथ ही फोटोग्राफर ने लिखा, हां, वो इंसान है और एंजेल भी। जेयर को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की कहा जा रहा है और उसे उसकी नैचुरल ब्यूटी के लिए तारीफें मिल रही हैं, लेकिन इन सबके बीच इस चाइल्ड मॉडल की आलोचना भी की जा रही है। वजह है- छोटी सी बच्ची का ऑब्जेक्टिफिकेशन करना यानी किसी वस्तु की तरह पेश करना।
Created On :   2 Aug 2018 11:06 AM IST