इस 5 साल की बच्ची के फोटोज से मची खलबली, एडल्ट पोज पर फोटोग्राफर की आलोचना 

Nigerias 5-year-old girls being criticized for posing like  Adult model
इस 5 साल की बच्ची के फोटोज से मची खलबली, एडल्ट पोज पर फोटोग्राफर की आलोचना 
इस 5 साल की बच्ची के फोटोज से मची खलबली, एडल्ट पोज पर फोटोग्राफर की आलोचना 

 

डिजिटल डेस्क । जब भी खूबसूरत मॉडल की बात आती है तो हम दुबली-पतली और छरहरी काया वाली लड़की इमेजिन करने लगते हैं। मॉडल चाहे रैंप पर चले या कैमरे के सामने सिर्फ पोज दें, लेकिन मौका और उम्र दोनों का ख्याल रखा जाता है। वो कहते हैं ना ग्लैमर और वल्गैरिटी में अंतर होता है। दरअसल वो अंतर बनाया जाता है। मॉडल और फोटोग्राफर दोनों ही इस चीज का ध्यान रखते हैं, लेकिन अगर किसी बच्ची से मॉडलिंग करवाई जाए तो उसे शायद इस बाता का इल्म भी नहीं होता है कि आखिर वो कर क्या रही है। बच्ची से जो करवाएंगे, जैसा करवाएंगे वो वैसा ही करेगी। 

ऐसी ही एक बच्ची के साथ हुआ, जब उसे कैमरे के सामने केवल पोज देना था, लेकिन उसे ये मालूम नहीं था कि वो जो पोज दे रही है वो क्यूट नहीं, बल्की ग्लैमरस है जो कि उसकी उम्र के लिहाज से ठीक नहीं है। बच्ची की फोटो वायरल होने के बाद से उस फोटोग्राफर की आलोचना हो रही है जिसने बच्ची का फोटोशूट किया है। बच्ची का नाम जेयर इजलाना है जो नाइजीरिया की है। वो केवल 5 साल की है, लेकिन उसकी तस्वीरें वायरल होने के बावजूद लोग उसे दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की होने का खिताब दे रहे हैं।

 

Created On :   2 Aug 2018 11:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story