ठंड में ऊनी गोले की तरह दिखने की बजाए, यूं बनें फैशनेबल
डिजिटल डेस्क। सर्दियों में ठंड से बचने के लिए आप ढेर सारे कपड़े पहन लेते हैं। स्वेटर, जैकेट, मोजे, ग्लव्स, मफलर, टोपी और जो भी मिल जाए वो सब। ये सब ठंड से बचने के लिए अच्छा हैं, लेकिन स्टाइल का क्या? इतना सब करने के बाद शायद ही आप स्टायलिश नजर आएं। ऐसे में आपके आस-पास के लोग आपको मजाक में बूढ़ा कह देते हैं या कंबल ओढ़ने की सलाह तक दे डालते हैं। अब उनके कौन समझाए कि स्टाइल से ज्यादा आपको ठंड की फिक्र है। दरअसल ये आपके दोस्त की गलती भी नहीं है, माहौल कुछ ऐसा हो गया हैं कि हर कोई स्टालिश और फैशनेबल तरीके से रहता है। मौसम चाहे कोई भी हो वो हर चीज का तोड़ निकालकर अपना स्टाइल बरकार रखते हैं। ऐसे में आपको भी जरूरत हैं, सर्दी में भी अपना स्टाइल बनाने की, तो ढेर सारे तकपड़ों से बाहर निकल कर कुछ ऐसा पहनें जो गर्म भी रखे और स्टाइल भी बना कर रखे। इस समस्या से निपटने के कुछ आसान उपाय हैं जिन्हें आजमाकर आप ठंड से बचने के साथ-साथ फैशनेबल भी दिख सकती हैं।
क्रोशिया वाली ड्रेसेज की मांग
इस बार मार्केट में आईं फ्लोरा ड्रेसेज खूब पसंद की जा रही हैं। फ्लोरल मिडी, मैक्सी और गाउन भी ईवनिंग ड्रेस के लिए परफेक्ट है। इनके साथ कोट या जैकेट की जरूरत नहीं पड़ती। क्रोशिया के काम वाली ड्रेस भी महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं।
ओवरकोट है सदाबहार
ओवरकोट सर्दियों के लिए सदाबहार कपड़ों में से एक है जिन्हें हर कोई पसंद करता है। इससे आपको सर्दी भी नहीं लगती और फैशन में भी चार चांद लग जाते हैं। ट्राउजर या शर्ट के ऊपर लंबा जैकेट पहनने से लुक निखर जाएगा। इसे लहंगे या साड़ी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।
प्रिटेंड जैकेट्स की भरमार
मार्केट में प्रिंटेड जैकेट्स की स्टाइलिश रेंज मौजूद है। ग्रीन, पिंक, पर्पल प्रिंटेड जैकेट्स न सिर्फ आपको सर्दी से बचाएंगी, बल्कि कूल, क्लासी और एलीगेंट लुक भी देंगे। इन दिनों शॉर्ट और लॉन्ग कोट फैशन में हैं। आप चाहें तो लॉन्ग कोट को जींस या दूसरे वेस्टर्न ड्रेस के साथ ही साड़ी जैसी ट्रडिशनल ड्रेस पर भी पहन सकती हैं।
कश्मीरी शॉल की बात ही अलग
सर्दियों में शॉल का कोई मुकाबला नहीं होता है। इनमें भी अगर यह शॉल कश्मीरी हो तो बात ही अलग है। कश्मीरी शॉल साड़ी या प्लेन सूट पर खूब जंचता है। स्टाइलिश लुक पाने के लिए इवनिंग ड्रेस के साथ ग्लव्ज पहन सकती हैं।
पोंचो आपको बनाएगा स्टाइलिश
पोंचो स्टाइल स्टोल में नेक काफी आकर्षक दिखता है। स्टाइलिश फॉलिंग नेक या राउंड नेक, फ्रंट ओपन इस बार ट्रेंड में हैं। इनको गले से पहना जाता है और आस्तीन की शेप नहीं होती। पोंचोज, यू कट से लेकर तिकोने डिजाइन तक कई स्टाइल में आते हैं।
फर वाले ग्लव्ज पहनें
ड्राइव करते हुए सबसे अधिक सर्दी चेहरे के बाद हाथों पर लगती है। ऐसे में फर वाले ग्लव्ज हाथों को गर्माहट देते हैं। इनसे लुक भी स्टाइलिश हो जाता है। काली ड्रेस के साथ फर वाले ग्लव्ज गजब लगेंगे। फैशन डिजाइनर्स ने इस लुक के साथ कई प्रयोग भी किए हैं।
Created On :   19 Dec 2017 9:18 AM IST