अब ऑनलाइन रेंट पर मंगवाएं डिजाइनर ड्रेस

अब ऑनलाइन रेंट पर मंगवाएं डिजाइनर ड्रेस
अब ऑनलाइन रेंट पर मंगवाएं डिजाइनर ड्रेस
अब ऑनलाइन रेंट पर मंगवाएं डिजाइनर ड्रेस

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भीड़ में अलग और सबसे सुंदर दिखने का सबसे बेहतर तरीका होता है खूबसूरत ड्रेस। आज कल शादी, ब्याह, सगाई, बर्थडे या कोई भी छोटा बड़ा फंक्शन हो, सभी डिजाइनर आउटफिट ही प्रीफर करते हैं। इस तरह के फंक्शन में ड्रेसेस की भरमार देखी जा सकती है। हर कोई बेहतर से बेहतर दिखने के लिए या तो महंगी ड्रेसेस खरीदता है या तो खुद ही डिजाइनर बन जाता है और खुद के ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट कर लेता है, लेकिन इस तरह का टैलेंट सबके पास नहीं होता है और मंहगे ड्रेस खरीदने में भी उनका पॉकेट उनका साथ नहीं दे पाता हैं। ऐसे में सादे-सिंपल लिबास में खुद को आउट ऑफ द प्लेस फील करने लगते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो अब भूल जाइए, क्योंकि डिजाइनर ड्रेसेज से आप बड़ी ही आसानी से खुद को सजा-संवार सकते हैं। इन ड्रसेज को रेंट पर लेकर जलवे बिखेरना काफी आसान हो गया है। 

 

                                  

 

मनीष मल्होत्रा से लेकर सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइनर ड्रेसेज पहनें 

अब ऑनलाइन साइट्स मनीष मल्होत्रा की अनारकली ड्रेस और सब्यसाची मुखर्जी की साड़ी से लेकर रोहित बल का टक्सीडो तक बेहद कम दाम पर अवेलबल करा रही हैं। ऐसी कई वेबसाइट्स हैं, जो इंडियन से लेकर वेस्टर्न डिजाइनर ड्रेसेस किराए पर देती हैं। खास बात यह है कि आपको बस ऑर्डर करना है, उसके बाद ड्रेस डिलिवरी से लेकर ऑलटरेशन और पिकअप की जिम्मेदारी वेबसाइट्स की होती है। आइए जानते हैं कि कैसे आप इन डिजाइनर ड्रेसेज पहलन कर हर पार्टी जान बन सकते हैं। 

फंक्शन कोई भी हो आपको हर तरह के ड्रेसेज इन साइट्स पर मिल जाएंगी। अगर आपकी ख्वाहिश है कि हर नजर आप पर ठहर जाए, वो भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किए तो आपके लिए स्टेज 3 (stage3) वेबसाइट बेस्ट ऑप्शन है। इस वेबसाइट से कई बड़े ब्रैंड्स के कपड़े आप रेंट पर ले सकते हैं। खास बात यह है कि यहां ड्रेसेस सिर्फ रेंट पर नहीं दी जातीं बल्कि आपको स्टाइलिंग टिप्स भा दिए जाते हैं। वेबसाइट के जरिए आप 3-6 दिन के लिए कोई भी ड्रेस किराए पर मंगवा सकते हैं। आपके साइज के हिसाब से ऑल्टर और ड्राईक्लीन करने के बाद ड्रेस डिलीवर की जाती है। ड्रेसेज के रेंट 599 से 32 हजार तक है। सबसे अच्छी बात है कि ये वेबसाइट डिलिवरी और पिकअप का कोई चार्ज नहीं लेती।

 

                                   

2 दिन पहले होगी डिलिवरी

स्विशलिस्ट (swishlist.in) वेबसाइट भी वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट्स किराए पर देती है। इसकी खासियत ये है कि यहां आपके बजट का पूरा खयाल रखा जाता है। यहां ड्रेस के प्राइज के हिसाब से ही किराया तय होता है। वहीं, ये "रेंट इट, रॉक इट, रिटर्न इट" की पॉलिसी पर चलती है, मतलब ड्रेस रेंट पर मंगाइए, पहन के फंक्शन अटेंड करिए और फिर वापस कर दीजिए। इस वेबसाइट में ऑकेजन डेट से 2 दिन पहले ऑल्टरेशन और ड्राई क्लीनिंग के बाद ड्रेस डिलिवर की जाती है, ताकि आपको अपनी ड्रेस के हिसाब अक्सेसरीज और मेकअप-हेयरडू तय करने का वक्त मिल जाए। यहां रेंट के साथ सिक्यॉरिटी मनी भी देनी पड़ती है, जो किराए की 50 पर्सेंट होती है। यहां 500 रुपए से 10,000 रुपए तक की रेंज में कपड़े मौजूद हैं। वेबसाइट अडवांस बुकिंग समेत फ्री डिलिवरी और पिकअप की सुविधा देती है।

                                  

 

अक्सेसरीज भी रेंट पर अवेलेबल

कपड़ों के साथ मैचिंग डिजाइनर अक्सेसरीज पहनने की भी चाहत है तो इसके लिए भी आप रेंट पर अपनी मनपसंद अक्सेसरीज मंगवा सकते हैं। रेंट इट बे (Rent It BAE) वेबसाइट के जरिए। इसके जरिए आप बड़े-बड़े ब्रांड्स के कपड़ों के साथ बैग्स, जूलरी, सनग्लासेस और घड़ियां भी किराए पर मंगा सकते हैं। यहां आप ऑकेजन से कम से कम 3 दिन पहले तक अपनी पसंदीदा ड्रेस या अक्सेसरीज बुक कर सकते हैं। इसके बाद आपको घर पर फ्री डिलिवरी, पिकअप और ऑल्टरेशन की सुविधा मिलेगी। यहां 500 से 15 हजार रूपए देकर किराए पर अलग-अलग ड्रेस और अक्सेसरीज ली जा सकती हैं।

                                    

फ्लाईरोब पर 3 घंटे से लेकर 3 दिन के लिए मंगाए ड्रेस 

अगर आप इंडियन के साथ इंटरनैशनल ब्रांड्स के दीवाने हैं तो इसके लिए अब ज्यादा जेब ढीली करने की जरूरत नहीं है। फ्लाईरोब (flyrobe) वेबसाइट पर एथनिक ड्रेसेज के साथ इंटरनैशनल ब्रांड्स की वेस्टर्न ड्रेसेज और मेन्स वियर का भी पूरा कलेक्शन रेंट पर अवेलेबल है। यही नहीं, यहां आपको शेरवानी और सूट के साथ मैचिंग अक्सेसरीज जैसे पगड़ी, बो-टाई, साफा या स्टोल, माला भी रेंट पर मिल जाती है। ये वेबसाइट 3 घंटे से लेकर 3 दिन तक के लिए कपड़े किराए पर देती है। यहां भी आपको ऑल्टरेशन और ड्राई क्लीनिंग के बाद ही डिलीवरी दी जाती है और इस्तेमाल के बाद ड्रेस वापस मंगा ली जाती है। यहां ड्रेसेज का किराया 179 से 18,999 तक है। 

Created On :   6 Dec 2017 10:12 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story