सेल्फी लेते वक्त इस तरह पकड़े कैमरा, खराब नहीं आएगा चेहरा 

ooking bad while taking selfies , then know the right trick
सेल्फी लेते वक्त इस तरह पकड़े कैमरा, खराब नहीं आएगा चेहरा 
सेल्फी लेते वक्त इस तरह पकड़े कैमरा, खराब नहीं आएगा चेहरा 

 

डिजिटल डेस्क । मिरर में खुद का फेस देखते है तो अच्छा ही नजर आता है, लेकिन सेल्फी लेते वक्त यही खूबसूरत चेहरा भद्दा और काफी चौड़ा दिखने लगता है। सेल्फी कैमरा में खुद को अजीब देखते ही शुरू होती है अच्छी सेल्फी लेने की कोशिशें...हाथों की पोजिशन बदलते हुए 50-60 तस्वीरें लेने के बाद भी नाकामयाब सी नजर आती है। ऐसे में गलती किसकी होती है, आपकी, आपके कैमरे की, मोबाइल की या आस-पास के लाइट इफेक्ट की? शायद आप कभी समझ ही नहीं पाते होंगे और बस बेस्ट सेल्फी लेने के लिए कोशिशें जारी रहती हैं, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर ऐसा है तो जानिए कि किसी तरह आप परफेक्ट सेल्फी ले सकते हैं और क्या होता है  सेल्फी लेने का सही तरीका?

 

 

सेल्फी लेने के तरीके में गड़बड़

 

दरअसल समस्या आपकी नाक में नहीं बल्कि कैमरा में है या फिर आपके इस्तेमाल करने के तरीके में। कैमरा फोन होने से पहले फोटो लेने का काम दूसरों के भरोसे था।

पॉकेट कैमरा जैसे हॉट शॉट या स्टैंडर्ड 50 एमएम लैंस एसएलआर कैमरा 5 फीट से ज्यादा फोकस नहीं कर पाते थे। सेल्फी पर हुई एक रिसर्च में सामने आया कि यह लिमिटेशन काम की थी।  

 

 

क्यों बिगड़ते हैं फेशल फीचर्स?

 

फेशिल प्लास्टिक सर्जरी जर्नल के एक नोट के मुताबिक, अगर आप चाहते हैं कि आपके फेशल फीचर्स न खराब हों तो कैमरे को कम से कम 5 फीट की दूरी पर रखना चाहिए। इससे कम दूरी पर होने से आप कैरीकैचर जोन में आ जाते हैं और चेहरे का आकार बिगड़ा लगने लगता है। उदाहरण के लिए अगर आप ऑफिस डेस्क पर अपनी कोहनी रखकर सेल्फी लेते हैं तो यह दूरी करीब 1 फुट होगी, ऐसे में पुरुष हैं तो नाक 30% तक चौड़ी दिखेगी और महिलाओं की 29% तक।

इस मुद्दे को हल्के में मत लीजिए। हो सकता है कि आप अभी तक अपनी सेल्फीज को लेकर सिर्फ निराश होते रहे हों लेकिन कई लोगों के लिए चौड़ी नाक बड़ा मुद्दा है। अमेरिका में प्लास्टिक सर्जन्स पर हुए एक सर्वे के मुताबिक 55% ने बताया कि उनके पास ऐसे मरीज आए हैं जो सेल्फी में सुंदर दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाना चाहते थे।

 

 

 

लंबी सेल्फी स्टिक है बेहतर ऑप्शन

 

धीरे-धीरे फोन बनाने वाले भी ऐसे सॉफ्टवेयर बनाएंगे जो नाक को रीसाइज कर सकें लेकिन तब तक आपको लंबी सेल्फी स्टिक इस्तेमाल करनी होगी।

 

Created On :   1 April 2018 9:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story